दिल्ली

delhi

आज रुतुराज गायकवाड़ मना रहे हैं अपना 27वां बर्थडे, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 3:11 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आज अपना 27वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा वो अपनी कप्तानी से भी इंडियन टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिला चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. रुतुराज की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था. रुतुराज आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं. तो आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.

रुतुराज गायकवाड़ के जीवन से जुड़ी अहम बातें

  • रुतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को हुआ था. वह महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. गायकवाड़ के दशरथ गायकवाड़ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में थे और उनकी मां नगर पालिका स्कूल में टीचर थीं. गायकवाड़ ने 3 जून 2023 को शादी की थी. उन्होंने उत्कर्षा पावर के साथ शादी की है.
  • रुतुराज ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने स्टेडियम में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के स्कूप शॉट से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 11 साल में अकादमी ज्वाइन कर ली.
  • गायकवाड़ ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर महाराष्ट्र की अंडर-14 ,अंडर-16 टीम के लिए क्रिकेट खेला. 2016 में उन्होंने 19 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया. 2017 में उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर का शुरूआत की.
  • रुतुराज के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा लेकिन उनको एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला. इसके बाद साल 2020 में गायकवाड़ ने अपने आईपीएल डेब्यू सीएसके के लिए किया.
  • आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया. उन्होंने अपने पहले टी20 में 18 गेंदों पर 21 रन बनाए.

रुतुराज का करियर प्रदर्शन

  • रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.2 की औसत के साथ कुल 119 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज हैं.
  • गायकवाड़ भारत की ओर से अब तक 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 17 पारियों में 500 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 123 नाबाद रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में आया था.
  • रुतुराज गायकवाड़ को भारत की टेस्ट टीम में मौका तो मिला है लेकिन उन्होंने अब तक भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
  • गायकवाड़ 52 आईपीएल मैचों की 51 पारियों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 1797 रन बना चुके हैं. वो आईपीएल में शुरुआत से ही सीएसके के लिए खेल रहे हैं.
ये खबर भी पढ़े: भारत की जीत पर जय शाह ने दी बधाई, जानिए किन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाया हल्ला
Last Updated : Jan 31, 2024, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details