दिल्ली

delhi

क्या रोहित और हार्दिक के बीच आ चुकी है दरार?, दोनों की 'लड़ाई' में आया नया मोड़!

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:47 PM IST

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. तब से इन दोनों के बीच तकरार की बातें सामने आ रही हैं. अब रोहित ने एक पोस्ट कर किसी बड़े कदम की ओर इशारा किया है.

Rohit Sharma vs Hardik Pandya
रोहित शर्मा बनाम हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तकरार की खबरे सामने आ रही है. इन दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इससे फैंस उनके बीच सब कुछ ठीक ना होने का अनुमान लगा रहे है. रोहित को हाल ही में मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी है. इसके बाद से ही इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरें तेज हो रही हैं. अब इन दोनों का एक दूसरे को अनफॉलो कर देना कहीं ना कहीं इन बातों को सही साबित करता हुआ नजर आ रहा है.

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिलाया है. ऐसे में मुंबई का उन्हें अचानक कप्तानी से हटा देना हैरान कर देने वाली बात थी. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक को अपना कप्तान बना दिया है. पांड्या के कप्तान बनने के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कई ऐसी भी खबरें सामने आईं हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं. उन्हें कप्तानी से हटाए जाना रास नहीं आया है. वो टीम इंडिया के कप्तान हैं और हार्दिक उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें हार्दिक की कप्तानी में खेलना गवारा नहीं है.

इन सभी बातों के बीच रोहित शर्मा का एक पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक तस्वीर साझा की है और लिखा है रितिका हेमशा मेरी तरफ हैं. रोहित के इस पोस्ट को कोई बड़ा फैसला लेना का एक इशारा माना जा सकता है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो मुंबई इंडियंस को बाय-बाय कह सकते हैं और इस फैसले में उनकी पत्नी रितिका उनके साथ हैं.

रोहित शर्मा ने अब तक 243 आईपीएल मैचों की 238 पारियों में 1 शतक और 42 अर्धशतकों के साथ 6211 रन बनाए हैं. इसके साथ वो मुंबई के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने एमआई के लिए 163 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 91 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उन्हें 68 मैचों में हार मिली है. इस दौरान वो 5 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. इसके अलवा वो एक बार मुंबई को चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी दिला चुके हैं. हिटमैन इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने खोले 'लीडरशिप' के राज, जानिए खिलाड़ियों में कैसे जगाते हैं आत्मविश्वास
Last Updated :Feb 10, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details