दिल्ली

delhi

ऋषभ पंत ने पोस्ट किया अपना मोटिवेशनल वीडियो, कैप्शन में लिखा 'लगता है भूल गए हो'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 10:12 AM IST

भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant आजकल मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. आईपीएल 2024 नजदीक है और वह खुद को रिकवर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियों जारी कर वापसी का संकेत दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

नई दिल्ली :भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं और वह आईपीएल 2024 के लिए खुद को जल्दी से रिकवर भी कर रहे हैं. उसके लिए पंत जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने एक मोटिवेशनल वीडियो जारी किया है. इस मोटिवेशनल वीडियो से साफ संकेत हैं कि पंत अब फैंस को जल्द ही मैदान पर दहाड़तें हुए नजर आएंगे.

सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जारी किए गए मोटिवेशनल वीडियों के कैप्शन में पंत ने लिखा, लगता है आप भूल गए हैं लैकिन मैं आपको याद दिलाता हूं इस बात को याद रखिए कि जब मुश्किलें बहुत ज्यादा थी और डर लग रहा था फिर भी आप अकेले चलते थे ? आपके पास उत्तर नहीं थे आप रास्ता नहीं देख पा रहे थे तब क्या आप हार मानना चाहते थे ? तब भी आपने चलना जारी रखा इसको कभी मत भूलिए

पंत की इस पोस्ट पर लोगों ने काफी रिएक्शन दिए और लिखा कि जल्दी ठीक हो जाइए और मैदान पर दमदार वापसी कीजिए. बता दें कि पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट हो गया था. पंत इसमें बुरी तरह घायल हो गए थे. वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने कईं बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचा लिया. मुझे अपनी दाईं टांग जाने का खतरा था. उन्होंने यह भी बताया कि एक्सिडेंट के वक्त ऐसा लगा था कि लगता है मैरा टाईम पूरा हो गया है.

पंत को लेकर हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पंत आईपीएल के सभी मैच खेलने के लिए आत्मविश्वास दिखा रहा है. यह अभी मालूम नहीं कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर या फिर कप्तानी के लिए भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ें : राजकोट टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल बाहर; इस खिलाड़ी को मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details