राजस्थान

rajasthan

राजस्थान के DSP रजत चौहान का हुआ भारतीय तीरंदाजी टीम में चयन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 8:20 PM IST

तीरंदाजी वर्ल्ड कप के लिए राजस्थान के DSP रजत चौहान का चयन भारतीय टीम में हुआ है. प्रतियोगिता को देखते हुए रजत सवाईमान सिंह स्टेडियम के तीरंदाजी मैदान में तैयारियों में जुट गए हैं.

Rajasthan archer Rajat Chauhan
Rajasthan archer Rajat Chauhan

राजस्थान के DSP रजत चौहान का हुआ भारतीय तीरंदाजी टीम में चयन.

जयपुर.राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज और डीएसपी रजत चौहान ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटा लिया है. उनका चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है. भारतीय टीम में चयन के लिए तीन चरणों में ट्रायल आयोजित किया गया था. यह ट्रायल देश के अलग-अलग स्थानों पर हुआ.

पहला ट्रायल 10 से 17 जनवरी को कोलकाता, दूसरे चरण का ट्रायल पुणे में 10 से 17 फरवरी और तीसरे चरण का ट्रायल सोनीपत में 10 से 17 मार्च तक हुआ. इन तीनों चरणों में रजत ने कंपाउंड स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई. भारतीय टीम 23 से 28 अप्रैल को शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप और 21 से 26 मई को येचियोन (दक्षिण कोरिया) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेगी. रजत राजस्थान पुलिस में फिलहाल डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं. प्रतियोगिता को देखते हुए रजत सवाईमान सिंह स्टेडियम के तीरंदाजी मैदान में तैयारियों में जुट गए हैं. इसके अलावा अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी रजत अपने नाम कई मेडल कर चुके हैं.

पढ़ें. कुचामन के 7 खिलाड़ियों का जिम्नास्टिक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के लिए चयन, अमृतसर के लिए हुआ रवाना

शानदार प्रदर्शन की उम्मीद :इस मौके पर रजत चौहान ने कहा कि लास्ट एशियन गेम्स में उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था और मेडल नहीं जीत पाया था. इससे सबक लेते हुए कुछ टेक्निक में बदलाव किया और प्रैक्टिस के लिए अधिक से अधिक समय मैदान पर बिताया. इसके कारण ही ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर सका और ट्रायल में दूसरे नंबर पर रहा. ऐसे में उम्मीद है कि मैदान पर एक बार शानदार वापसी कर देश के लिए मेडल जीतूंगा. इससे पहले रजत देश के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं. रजत ने वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल, 2018 एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था. साथ ही रजत भारत के एक मात्र पुरुष खिलाड़ी हैं, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details