दिल्ली

delhi

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दिया 200 रन का लक्ष्य, डी कॉक ने जड़ा शानदार अर्धशतक - PBKS vs LSG

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 10:08 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:48 PM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम गेम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. लखनऊ के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

PBKS vs LSG
PBKS vs LSG

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 11वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर बनाया है. पंजाब किंग्स को इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 200 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा.

लखनऊ का स्कोर (199/8)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आज अपने होम गेम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए. लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रन के स्कोर पर उसने केएल राहुल (15) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर से नाकाम रहे और 9 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने. क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. आज लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने 42 रन का योगदान दिया. फिर आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंद में 4 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर लखनऊ के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया.

क्विंटन डीकॉक ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों और चौके-छक्कों की बरसात कर दी. डी कॉक ने 38 गेंद में 54 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस अर्धशतकीय पारी में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े.

सैम करन ने झटके 3 विकेट
पंजाब किंग्स के लिए सैम करन सबसे सफल गेंदबाज रहे. करन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. करन ने देवदत्त पड्डिकल, आयुष बड़ोनी और रवि बिश्नोई को अपना शिकार बनाया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट अपने नाम किए. कगिसो रबाडा और दीपक चाहर ने भी 1-1 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated :Apr 2, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details