दिल्ली

delhi

ग्लेन फिलिप्स ने कंगारूओं के खिलाफ खोला पंजा, 15 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 4:42 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्लेयर ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया सस्ते में पवेलियन लौट गई.

ग्लेन फिलिप्स
Glenn Phillips

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल लेकर सभी को हैरान कर दिया. फिलिप्स टीम के प्रमुख गेंदबाज नहीं है वो पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं. उन्हें कभी-कभी गेंदबाजी करने का मौका दिया जाता है. फिलिप्स एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन वो समय आने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

ग्लेन फिलिप्स ने झटके 5 विकेट
ग्लेन फिलिप्स ने 16 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. फिलिप्स ने उस्मान ख्वाजा को 28 रनों पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कैमरून ग्रीन को 34, ट्रेविस हेड को 29, मिचेल मार्श को 0, एलेक्स कैरी को 3 रन पर आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए. फिलिप्स ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

15 साल बाद फिर हुआ कमाल
न्यूजीलैंड में 15 साल बाद किसी स्पिन गेंदबाज ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. ग्लेन फिलिप्स से पहले जतिन पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए न्यूजीलैंड में 5 विकेट हासिल की थी. उन्होंने साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. उनके बाद अब 2024 में फिलिप्स ने अनपी सरजमीं पर ये कारनामा कर दिखाया है.

इस मैच में तीसरे दिन की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 258 रनों की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड के 7 और विकेट हासिल करने हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र 58 रनों की पारी खेल क्रीज पर बने हुए हैं तो वहीं, डेरिल मिशेल 12 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर टिके हुए हैं. अब मैच के चौथे दिन ही हार जीत का फैसला हो जाएगा.

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन की 174 रनों की पारी के चलते पहली पारी में 383 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स के पंजे के चलते 164 रनों पर ढेर हो गई. ऐसे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 369 रनों का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड तीसरे दिन की समाप्ति तक 111 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 258 रनों की और जरूरत है.

Last Updated : Mar 2, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details