दिल्ली

delhi

आईएसएसएफ विश्व कप: देवांशी धर्मा और लक्षिता ने भारत को दिलाए गोल्ड और सिल्वर मेडल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 1:26 PM IST

भारत को शूटिंग में देवांशी धामा ने स्वर्ण और लक्षिता ने रजत पदक दिलाया है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में भारत को ये मेडल प्राप्त हुए हैं.

देवांशी धर्मा और लक्षिता
देवांशी धर्मा और लक्षिता

नई दिल्ली: आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय शूटर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेडल्स की झड़ी लगा दी है. भारत के लिए इस शूटिंग टूर्नामेंट में भारतीय निशानेबाज देवांशी धर्मा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है तो वहीं, लक्षिता ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. देवांशी ने फाइनल मैच में 240.0 प्वाइंट्स और लक्षिता ने 238.0 प्वाइंट्स हासिल कर गोल्ड और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया.

इससे पहले भारत के लिए 19 वर्षीय उमामहेश मद्दिनेनी ने 16 वर्षीय पार्थ माने के साथ मिलकर जकार्ता को हराकर स्वर्ण पदक दिया था. भारतीय जोड़ी ने 252.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. इस टूर्नामेंट में उमामहेश मद्दिनेनी, पार्थ माने और अजय मलिक ने जूनियर पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीते थे. इनके अलावा ईशा अनिल टकसाले और शांभवी क्षीरसागर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

ईशा और उमामहेश की जोड़ी ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य अपने नाम किए हैं. इन दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर देश को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका दिया है. लक्षिता और देवांशी ने क्वालीफिकेशन में 579 और 572 का स्कोर करके दूसरा और चौथा स्थान हासिल किया. इसके अलावा सीनियर टीम शुक्रवार को अपना अभियान शुरू करेगी.

ये खबर भी पढ़ें :एफआईएच महिला प्रो लीग में भारत की चौथी हार, चीन ने 2-1 से दी मात

ABOUT THE AUTHOR

...view details