दिल्ली

delhi

खुद की ही विकेट लेने पर कोहली ने नूर को दी ऑटोग्राफ वाली जर्सी, अफगानी खिलाड़ी ने भी कुछ ऐसे किया रिएक्ट - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 12:34 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत हासिल की है. इस मैच में विराट कोहली का विकेट नूर अहमद ने लिया उसके बाद कोहली ने उनको ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की. पढ़ें पूरी खबर....

विराट कोहली और नूर अहमद
विराट कोहली और नूर अहमद (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 38 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया. इस सीजन में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली आरसीबी की ने गुजरात टाइंटस को ऑल आउट किया. मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 42 रन बनाए उसके बाद नूर अहमद ने उनका विकेट झटका.

मैच के बाद उनकी विकेट लेने वाले नूर अहमद की कोहली ने तारीफ की है. इतना ही नहीं कोहली ने नूर अहमद को अपने ऑटोग्राफ के साथ एक जर्सी भी गिफ्ट की है. जिसमें उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए एक प्यारा सा संदेश लिखा. कोहली ने लिखा कि बहुत बढिया गेंदबाजी की है. आपको बहुत शुभकामनाएं. इसके साथ ही कोहली ने उस पर तारीख लिखी है.

इस पोस्ट को अफगानी क्रिकेटर और गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा मेरे प्रिय क्रिकेटर की तरफ से गिफ्ट.

अनुष्का सीजन में पहली बार मैदान में थी मौजूद
गुजरात बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी. इस सीजन में पहली बार पत्नी अनुष्का स्टेडियम में थी. इससे पहले उन्होंने अब तक कोई भी मैच स्टेडियम में मौजूद रहकर नहीं देखा था. अनुष्का शर्मा ने दिसंबर में बेटे अकाय को जन्म दिया था. तब विराट कोहली भी इस इंग्लैंड सीरीज में खेल नहीं पाए थे. उसके बाद अनुष्का पहली बार मैदाम में दिखी.

मोहम्मद सिराज ने विराट की तारीफ की
बेंगलुरु के तेंज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में 2 विकेट झटके. उसके बाद सिराज ने विराट की जमकर तारीफ की है. सिराज ने कहा कि 'विराट भाई एक लीजेंड हैं. वह मुझे पिछले 8 साल से जानते हैं. वह मेरे फैसले का समर्थन करते हैं और वह मेरा समर्थन करते हैं. जब उनके जैसा कोई लीजेंड आपका समर्थन करता है और आपसे संवाद करता है, आपकी बात सुनता है, तो इससे बहुत आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है.

यह भी पढ़ें : पंजाब से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी चेन्नई, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details