दिल्ली

delhi

शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को बताया अपने बेटे जैसा, कही ये दिल छू लेने वाली बात - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 10:59 PM IST

Shah Rukh Khan talked about Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड के किंग खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पंत को अपने बेटे जैसा बताया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shah Rukh Khan on Rishabh Pant
Shah Rukh Khan on Rishabh Pant

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. लेकिन इससे पहले उनकी लाइफ बहुत उतार-चढाव से भरी रही है. उनका 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से उनके लिए लाइफ काफी मुश्किल रही और अब वो क्रिकेट की पिच पर वापस आ चुके हैं. ऐसे में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ऋषभ पंत के बारे में बात की है.

शाहरुख ने पंत के लिए जताई खुशी
शाहरुख खान ने बात करते हुए कहा कि, 'मैं बहुत डर गया था, उसका कार का वीडियो था ना वो काफी डरावना था. हम नहीं जानते थे कि उस एक्सीडेंट का परिणाम किया है. ये अपने आप में सबसे बेकार फीलिंग थी. मेरे लिए ऋषभ की उम्र के लड़के मेरे खुद के बेटे जैसे हैं. मेरी टीम में भी बहुत युवा खिलाड़ी हैं. मुझे बहुत बुरा लगाता है जब उन्हें लगती है. एक खिलाड़ी को लगना सबसे बुरा है, हम आपको थोड़ी चोट लग गई वो ठीक है. लेकिन ऋषभ एक विनर हैं, उसे आने वाले भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट'.

इसके बाद शाहरुख खान ने पंत से अपनी हुई मुलाकात के बारे में बात की और कहा, 'जब मैं उससे मिला तो मैंने कहा अरे उठ मत देरे घुटने में दर्द हो रहा होगा. इसके बाद मैंने उसे गले लगाया और पूछा कि तुम ठीक हो. मैं उस एक्सीडेंट के बाद उससे कभी भी मिला नहीं था. मुझे बहुत खुशी हुई की उसने वापसी कर ली है और वो खेल रहा है और अच्छा कर रहा है. मैं उम्मीद करता हूं वो ऐसे ही अच्छा खेलता रहे'.

ऋषभ पंत का धमाकेदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन बल्ले के साथ किया है. वो अब तक 11 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 398 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 31 चौके और 24 छक्के निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.56 का और औसत 44.22 का रहा है. इसके साथ ही वो विकेट के पीछे भी शानदार कैच पकड़ते हुए नजर आए हैं. उनकी टीम दिल्ली 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर नंबर 6 पर है.

ये खबर भी पढ़ें:मयंक यादव ने पास किए सभी फिटनेस टेस्ट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details