दिल्ली

delhi

राजस्थान और हैदराबाद आज होंगी आमने-सामने, जानिए दोनों के हेड टू हेड आंकड़े - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 11:08 AM IST

आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों की निगाहें जीत हासिल करने पर होगी. राजस्थान आज जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच प्रीव्यू
हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच प्रीव्यू

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के इस सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह इस सीजन का 50वां मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आपस में भिडेंगी. हालांकि, लगभग सभी टीमें एक दूसरी टीमों से एक-एक मैच खेल चुकी हैं. दोनों टीमें आज जब खेलने के इरादे से उतरेंगी तो दोनों का इरादा जीत हासिल करने का होगा.

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. फिलहाल वह 9 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. राजस्थान ने अभी तक सिर्फ एक मुकाबला हारा है जो गुजरात के खिलाफ राशिद खान के प्रदर्शन से हारा था. इसके अलावा सनराइजर्स की स्थिति इस सीजन में अब तक डंवाडोल रही है. हैदराबाद फिलहाल 9 मैचों में से 5 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है वहीं अगर वह जीत जाती है तो चेन्नई से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई.

हैदराबाद बनाम राजस्थान हेड टू हेड
राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों का आंकड़े बराबर है. दोनों टीमों ने आपस में अब तक 18 मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने 9-9 मैचों में जीत हासिल की है. जो भी टीम आज मैच जीतेगी वह आंकड़ों में बढ़त हासिल कर लेगी. दोनों टीमे आज चाहेंगी कि वह मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करे.

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मदद करने के लिए जानी जाती है. इस पिच पर रन बनाना आसान है ऐसे में फैंस को आज हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम चाहेगी कि वह पहले बल्लेबाजी करके उच्च स्कोर खड़ा करे.

राजस्थान की ताकत
राजस्थान इस आईपीएल सीजन में टॉप पर है उसमें उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज 2 शतक लगा चुके हैं वहीं यशस्वी जायसवाल भी एक शतक लगा चुके हैं. संजू सैमसन लगातार फॉर्म में हैं वह भी चार अर्धशतक जमा चुके हैं इसके अलावा रियान पराग ने कईं तेज तर्रार पारियां खेली हैं. राजस्थान जब भी मुश्किल में होती हैं कोई न कोई खिलाड़ी उसको संभाल लेता है.

वहीं राजस्थान की गेंदबाजी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. संदीप शर्मा ने पिछले मुकाबले में 5 विकेट झटके वहीं, ट्रेंट बोल्ट शुरुआती विकेटों की जादूगर हैं. इसके अलावा नांद्रे बर्गर ने भी जब-जब टीम को जरूरत पड़ी है कमाल का प्रदर्शन किया है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

यह भी पढ़ें : चेन्नई को पंजाब ने उसके ही घर में रौंदा, गायकवाड़ का बैक टू बैक शानदार प्रदर्शन, देखिए टॉप मोमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details