दिल्ली

delhi

हारकर भी 'बाजीगर' बने RCB के फिनिशर दिनेश कार्तिक, फैंस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल - DINESH KARTHIK

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 12:33 PM IST

दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का दिया जीत लिया. उन्होंने तूफानी 83 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बीते रविवार धमाकेदार मैच देखने के लिए मिला. इस मैच में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की जोरदार टक्कर हुई. ये मैच आरसीबी भले ही हार गई लेकिन टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. मैदान पर मैच देखने आए फैंस ने कार्तिक को आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय स्टैंडिंग ओवेशन दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फैंस ने दी कार्तिक को स्टैंडिंग ओवेशन
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिनेश कार्तिक आउट होने के बाद मैदान से पवेलियन की ओर आते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में बल्ला और हेलमेट दोनों लगे हुए हैं. उनके मैदान से बाहर जाते वक्त दर्शक अपनी-अपनी सीट से खड़े हो गए और दिनेश कार्तिक के धमाकेदार प्रदर्शन की सराहना करने लगे. फैंस ने कार्तिक को स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया.

इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे. आरसीबी की टीम 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर जब 121 रनों पर जब 4 विकेट खो चुकी थी, तब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया. कार्तिक ने 35 गेंदों का सामना किया और 5 चौके व 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

कार्तिक ने आरसीबी को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टी नटराजन की गेंद पर हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बेठे. आरसीब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना पाई और 25 रनों से मैच हार गई. इस पारी के साथ ही कार्तिक ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसका नमूना उनके मैदान से बाहर जाने के बाद दिखा.

ये खबर भी पढ़ें:भूल जाएंगे चौके-छक्कों की गिनती! RCB Vs SRH मैच में जमकर गरजा बल्ला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Last Updated :Apr 16, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details