दिल्ली

delhi

WATCH: फिलिप साल्ट ने किया कमाल, चीते जैसी छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच - PHIL SALT

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 11:41 AM IST

केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने पहले फील्डिंग में और फिर बल्ले के साथ धमाल मचाया. उन्होंने इस मैच में कमाल करा प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

Phil Salt
फिलिप साल्ट

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने आईपीएल 2024 के 28वें मैच बीते रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. साल्ट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जगकर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खबर ली. उन्होंने चौके-छक्कों बरसात करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलवा उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक हैरतअंगेज कैच भी पकड़ा जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

साल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
इस मैच में जब लखनऊ की टीम बल्लेबीज कर रही थी. उस समय केकेआर की ओर से पारी की 12वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए. उनके सामने क्रीज पर एलएसजी के विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तो वहीं विकेट के पीछे फिलिप साल्ट कीपिंग करते हुए देखे जा सकते थे. इस दौरान वरुण की गेंद पर स्टोइनिस ने शॉट खेला, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर टकराई और कीपर से दूर स्लिप की ओर हवा में चली जा रही थी. इसी दौरान साल्ट ने अपना कमा दिखाया और उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया और स्टोइनिस को पवेलियन की रहा दिखा दी.

फिलिप ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
लखनऊ ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए केकेआर की ओर से फिलिप साल्ट पारी की शुरुआत करने के लिए आए और अंत तक नाबाद रहकर वो टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. उन्होंने 47 गेंदों में 14 चौके और 3 बेहतरीन छक्कों के साथ 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 15.4 ओवर में 162 रन बनाकर केकेआर को 8 विकेट से जीत दिला दी. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ये खबर भी पढ़ें :आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details