दिल्ली

delhi

कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट, हैदराबाद के इन खतरनाक बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 9:52 PM IST

KULDEEP YADAV TOOK 4 WICKETS: डीसी की टीम पर जब एसआरएच के बल्लेबाज जमकर बरस रहे थे तब कुलदीप यादव ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर रनों की गति पर लगाम लगाई. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली: आईपीएल 2024 का 35वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीय यादव ने हैदराबाद की आक्रमक बल्लेबाजी पर रोक लगाते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल की हैं. कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 13.80 की एक्सपेंसिव इकॉनमी के साथ 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा रन खर्च कर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं.

कुलदीप ने इन 4 बल्लेबाजों का किया शिकार
कुलदीप यादव ने अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में हासिल किया. कुलदीप ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें कवर्स पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक 12 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों के साथ 46 रनों की पारी खेली. इसके बाद कुलदीप ने 1 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे एडन मार्कराम को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया.

कुलदीप ने अनपे तीसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में लिया. उन्होंने इस मैच में दिल्ली के लिए खतरा साबित हो रहे ट्रेविस हेड को चलता किया. हेड ने 16 गेंदों में 4 छक्कों और 7 चौकों के साथ अर्धशतक लगाया. इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों के साथ 89 रनों की पारी खेली. यादव ने चौथा विकेट नीतिश रेड्डी के तौर पर हासिल किया. उन्होंने 37 रनों के निजी स्कोर पर नीतिश को डेविड वॉर्न के हाथों कैच आउट कराया.

इस मैच में अब तक हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. उनके अवाला शहबाज अहमद ने 56, अभिषेक शर्मा ने 46 और नीतिश रेड्डी ने 37 रनों की पारी खेली. अब दिल्ली को जीत के लिए 20 ओवर में 267 रन बनाने होंगे.

ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने रोहित-कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया वर्ल्ड क्लास प्लेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details