दिल्ली

delhi

मोहन बागान और मुंबई सिटी के बीच फाइनल में होगी जोरदार टक्कर, जानिए मैच की हर छोटी-बड़ी डिटेल्स - ISL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 12:40 PM IST

Updated : May 3, 2024, 12:46 PM IST

Mohun Bagan vs Mumbai City match preview: आईएसएल 2024 का फाइनल दो तगड़ी टीमों मोहन बागान और मुंबई सिटी के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच से जुड़ी हर जानकारी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Mohun Bagan vs Mumbai City match preview
Mohun Bagan vs Mumbai City (IANS)

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला मोहन बागान सुपर जाइंट और मुंबई सिटी एफसी के बीच 4 मई (शनिवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम (विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन) में खेला जाएगा, जो मोहन बागान का होम ग्राउंड है. इस मैच में दोनों टीमों जीत के इरादे से उतरेंगी. तो आइए इस फाइनल मैच से पहले हम आपको मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स के बारे बताने वाले हैं.

मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में होगी जोरदार टक्कर
मोहन बागान ने सेमीफाइनल में ओडिशा एफसी को धूल चटाई थी तो वहीं, मुंबई सिटी ने सेमीफाइनल में एफसी गोवा का हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. अब ये फाइनल मैच फुलबॉल के सबसे मजेदार मैचों में से एक होने वाला है. क्योंकि मोहन बागान ने अपना सफर नंबर 1 पर तो वहीं, मुंबई ने अपना सफर नंबर 2 पर खत्म किया है. ये दोनों ही टॉप की मजबूत टीमें हैं जो फाइनल में एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुई नजर आएंगी.

मुंबई की इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है मोहन बागान
इस फाइनल मैच से पहले मुंबई बड़ा झटका लगा है. उसके दो सबसे अहम फुटबॉलर इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि उन्हें पिछले मैच में कार्ड दिया गया था, इसके चलते अब योएल वैन नीफ और परेरा डियाज़ इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में मोहन बागान की टीम मुंबई एफसी की इस कमजोरी का फायदा उठाना चाहेगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस और अनवर अली, हेक्टर युस्टे, दीपक टांगरी, जोनी काउको बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. तो वहीं, मुंबई एफसी के लिए मेहताब सिंह, राहुल भेके, तिरी, वालुपिया, अपुइया और विक्रम प्रताप से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

कहां देख सकेंगे ये फाइनल मैच
मोहन बागान सुपर जाइंट बनाम मुंबई सिटी एफसी के बीच होने वाले फाइनल मैच का प्रसारण आपको कहां देखने के लिए मिलेगा, इसके बारे में आप सभी जानना चाहेंगे. तो हम आपको बता दें कि भारत में इस मैच का प्रसारण वायाकॉम 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य भाषाओं में स्पोर्ट्स 18 अलग-अलग चैनलों पर इस मैच का प्रसारण होगा. हिंदी में ये मैच स्पोर्ट्स 18 खेल पर देखने के लिए मिलेगा, जबकि इंग्लैंड में इस मैच को स्पोर्ट्स 18 1 पर देखा जा सकता है. मैच को डीडी बंगाल पर भी मैच का प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी.

मोहन बागान सुपर जाइंट और मुंबई सिटी एफसी की संभावित प्लेइंग -11

मोहन बागान सुपर: विशाल कैथ, अनवर अली, हेक्टर युस्टे, सुभाशीष बोस, दीपक टांगरी, जोनी काउको, आशीष राय, सहल अब्दुल समद, दिमित्री पेट्राटोस, मनवीर सिंह, अरमांडो सादिकु

मुंबई सिटी एफसी: फुरबा लाचेनपा, मेहताब सिंह, राहुल भेके, तिरी, वालुपिया, अपुइया, योएल वैन नीफ, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप, अल्बर्टो नोगुएरा, जॉर्ज पेरेरा डियाज़

ये खबर भी पढ़ें :बार्सिलोना को 4-1 से हराकर पीएसजी चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में, एम्बाप्पे ने दागे 2 गोल
Last Updated : May 3, 2024, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details