दिल्ली

delhi

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, बड़ा अपडेट आया सामने - T20 World Cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 6:25 PM IST

Team India Updates for T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई किस दिन टीम इंडिया की घोषणा करेगी और कब भारतीय टीम अमेरिका के लिए उड़ान भरेगी. सभी अपडेट्स जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

India squad announcement date
India squad announcement date

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और बीसीसीआई कब तक भारतीय टीम का ऐलान करेगा. आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की है. अभी तक सिर्फ न्यूजीलैंड ने अपने स्कवाड का ऐलान किया है. भारतीय टीम किस दिन घोषित होगी और टूर्नामेंट के लिए कब रवाना होगी जैसे सवालों को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

1 मई को होगा टीम इंडिया का ऐलान
सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) संभवत: 1 मई को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. आईसीसी ने 1 मई ही टीम घोषित करने की डेडलाइन तय की हुई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईपीएल मैचों पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच नई दिल्ली में खेले गए आईपीएल मैच में अगरकर स्टेडियम में मौजूद थे और खिलाड़ियों के खेल पर बारीकी से नजर गड़ाए हुए थे. सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई 1 मई को मुंबई में मीटिंग कर टीम अनाउंस करेगा.

आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर नहीं होगा चयन
रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन नहीं करेंगे. बल्कि, सिलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज और अमेरिका की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम बनायेगी, क्योंकि वहां परिस्थितियां भारत से एकदम उलट होंगी.

22 मई को रवाना होगी टीम
सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया का पहला बैच 22 मई को उड़ान भरेगा. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा. भारतीय टीम के पहले बैच में वो खिलाड़ी शामिल होंगे किनकी टीमें तब तक आईपीएल से बाहर हो जाएंगी. बचे हुए खिलाड़ियों का बैच आईपीएल के फाइनल के बाद टीम से जुडे़गा.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details