दिल्ली

delhi

विशाखापट्टनम में जमकर गरजा यशस्वी जायसवाल का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:47 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदकार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है. इस मैच में वो शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

विशाखापट्टनम: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. ये जायसवाल के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक हैं जो उन्होंने अपने छठे मैच में ही बना दिया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था. अब उन्होंने अपने दूसरे शतक को दोहरे शतक में बदल दिया है. उन्होंने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपना दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

यशस्वी ने ठोका दोहरा शतक
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाया. जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 277 गेंदों में 18 चौके और 7 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल ने 89 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का के साथ पहले अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने 152 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ अपने 100 रन बनाए.

जायसवाल का टेस्ट प्रदर्शन
यशस्वी ने अब तक भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 1 दोहरे शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से अब तक कुल 601 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 66.77 और स्ट्राइक रेट 62.60 का रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं, जिसमें इस सीरीज के 2 मैच ही शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, जानिए जड़े कितने चौके-छक्के
Last Updated : Feb 3, 2024, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details