दिल्ली

delhi

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान के लिए कौन हैं सुरैश रैना की पसंद - Shubman Gill

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और बाएं हाथ के क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर बड़ी बात बोली है. रैना ने एक इंटरव्यू में उभरते खिलाड़ी को रोहित के बाद भारतीय टीम का कप्तान चुना है. पढ़ें पूरी खबर....

सुरैश रैना और शुभमन गिल
सुरैश रैना और शुभमन गिल

नई दिल्ली :भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने भारतीय टीम के कप्तान को लेकर बड़ी बात बोली है. सुरैश रैना की नजर में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत नहीं बल्कि, शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. रैना ने कहा कि रोहित शर्मा के बाद गुजरात टाइटंस का का नेतृत्व कर रहे शुभमन गिल कप्तान बन सकते हैं.

रैना का यह पूर्नवानुमान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कईं सीनियर खिलाड़ियों के लेकर चर्चाएं होती रहती है. ऋषभ पंत चोट के बाद आईपीएल में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने कईं अच्छी पारियां भी खेली है. वहीं हार्दिक पांड्या मुंबई की फिलहाल कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में गुजरात ने एक बार आईपीएल का खिताब जीता और दूसरी बार फाइनल तक पहुंची थी.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और वह टीम के उपकप्तान भी थे उनको लेकर भी चर्चाएं होती रही है. सुरैश रैना ने एक इंटरव्यू में उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं.

फिलहाल शुभमन गिल ने आईपीएल में कप्तान के रूप में 3 मैच जीते हैं जबकि चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि उन्होंने अपने निर्णयों से एक अच्छे कप्तान की झलक भी कईं बार दिखाई है. अब देखना होगा कि बाकी बचे मैचों में गुजरात उनकी कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि, गिल अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए चेन्नई पहुंचे 'थाला', फैंस में दिखा अलग ही क्रेज
Last Updated : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details