दिल्ली

delhi

पंत ने रिवर्स स्वीप पर लगाया छक्का, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लगाई सिक्स की हैट्रिक, देखिए DC vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 11:10 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने लगातार गेंद पर 2 विकेट झटके. वहीं, पंत ने रिवर्स स्वीप पर छक्का लगाया तो डेब्यू मैच खेल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने क्रुणाल के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई. देखिए DC vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स.

DC vs LSG Top Moments
DC vs LSG Top Moments

लखनऊ :दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की. यह दिल्ली की इस सीजन में सिर्फ दूसरी जीत थी. इस मैच में ऋषभ पंत की कमान वाली दिल्ली कैपिटल्स ने खेल के हर एक विभाग में लखनऊ से अच्छा प्रदर्शन किया. पंत की मैदान पर बहस हुई वहीं पूरन ने हैरतअंगैज कैच पकड़ा. देखिए DC vs LSG के टॉप मोमेंट्स.

पंत की अंपायर से हुई बहस
दिल्ली के कप्तान पंत ने लखनऊ की पारी का चौथा ओवर कराने के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बुलाया जिन्होंने चौथी गेंद लेग साइड पर वाइड फेंकी. पंत ने वाइड के लिए रिव्यू मांगा की लेकिन यह बर्बाद हो गया. अंपायर द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद, पंत को अंपायर के पास जाकर डीआरएस पर बहस करते देखा गया. वह कह रहे थे कि उन्होंने रिव्यू नहीं लिया लेकिन रीप्ले में पता चला कि उन्होंने रिव्यू के लिए इशारा किया था. पंत ने कहा कि वह सिर्फ फील्डर से रिव्यू लेने के फैसले पर चर्चा कर रहे थे. इसे लेकर अंपायर रौनक पंडित के साथ उनकी करीब 5 मिनट तक तीखी बहस होती रही और इस दौरान खेल रुका रहा.

ऋषभ पंत का रिवर्स स्वीप सिक्स
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ के खिलाफ 41 रन की पारी खेली. लेकिन, पंत द्वारा रिवर्स स्वीप पर लगाए गए सिक्स ने लाईमलाइट बटोरी. पंत ने लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस को रिवर्स स्विप पर शानदार छक्का जड़ा. इस शॉट को देखकर स्टोइनिस भी हैरान रह गए.

कुलदीप ने 2 बॉल में झटके 2 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ के खिलाफ जीत के हीरो स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके. लखनऊ की पारी का 8वां ओवर कराने आए कुलदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (8) को बैकवर्ड पॉइंट पर ईशांत शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ही उन्होंने निकोलस पूरन के स्टंप्स उखाड़कर लखनऊ की कमर तोड़ दी.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लगाई सिक्स की हैट्रिक
आईपीएल का अपना डेब्यू मैच खेल रहे दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ मैच में मेडन अर्धशतक जमाया. मैकगर्क ने लखनऊ के स्टार स्पिनर क्रुणाल पांड्या के ओवर में लगातार 3 गेंद में छक्के जड़कर छक्कों की हेट्रिक लगाई और सभी का अपनी ओर ध्यान खींचा.

निकोलस पूरन ने पकड़ा हैरतअंगैज कैच
लखनऊ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पृथ्वी शॉ का डीप मिडविकेट पर एक हैरतअंगैज कैच पकड़ा. स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर पृथ्वी ने स्लॉग स्वीप पर शॉट मारा, जहां फील्डिंग कर रहे पूरन ने भागते हुए हवा में आगे की ओर छलांग मारकर एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा. और शानदार फॉर्म में दिख रहे पृथ्वी शॉ को 32 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details