दिल्ली

delhi

चेतेश्वर पुजारा आज मना रहे हैं अपना 36वां बर्थडे, जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये रोचक बातें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 10:48 AM IST

इंडियन क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया है. आज वो अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Cheteshwar Pujara Birthday
चेतेश्वर पुजारा का जन्मदिन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुजारा कभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे लेकिन आज वो टीम से बाहर है. वो इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में सौराष्ट्र की ओर से खलते हुए बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं. आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ रोचक और दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.

पुजारा के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • चेतेश्वर पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट में 25 जनवरी 1988 को हुआ. पुजारा जब 17 साल के हुए तो उनकी मां का कैंसर के चलते 2005 में निधन हो गया.
  • चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तस्वीर बनी. दरअसल जब वो छोटे थे तो शौकिया क्रिकेट खेला करते थे. उस समय उनके चचेरे भाई ने कैमरे से उनकी एक फोटो निकाली जो उनके पिता ने देखी और इस तस्वीर में उनकी छुपी प्रतिभा को पहचानते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाना चालू कर दिया.
  • पुजारा के पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. ऐसे में पुजारा के लिए क्रिकेटर बनने का सफर थोड़ा आसान रहा.
  • पुजारा की शादी राजकोट की पूजा पाबरी के साथ 13 फरवरी 2013 को हुई. पुजारा ने पूजा से 2 घंटे की मुलाकात में ही अरेंज मैरिज करने का फैसला कर लिया था. इसके बाद पुजारा 23 फरवरी 2018 को पिता बने और बेटी अदिति को अपने जीवन में पाकर खुश हुए.

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 44.6 के औसत और 44.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं. पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो 5 पारियों में केवल 51 रन ही बना पाए हैं. उनके नाम कोई भी वनडे शतक और अर्धशतक शामिल नहीं है. उनको भारत की ओर से एक भी टी20 मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है.

चेतेश्वर पुजारा ने कुल 108 इंटरनेशनल मैचों में 19 शतकों की मदद से 7246 रन बना चुके हैं. पुजारा ने हाल ही में फर्स्ट क्लास करियर में 20000 रन पूरे किए हैं. ऐसे करने वाले वो सचिन तेंदुलकर, सुनीव गावस्कर और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated :Jan 25, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details