दिल्ली

delhi

एक से बढ़कर एक खास आकर्षण होंगे श्री रामलला के जन्मोत्सव पर - Sri Ram Lalla Cloths on Ramnavami

By IANS

Published : Apr 15, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 12:39 PM IST

Sri Ram Lalla Cloths on Ramnavami : रामनवमी की तैयारियों के बारे मेें बताते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि इस बार अपने जन्मदिन पर श्री रामलला सोने-चांदी से बने डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे. अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव के लिए दिल्ली और कर्नाटक से खास पुष्प लाए जाएंगे. Ram Lalla , Surya Abhishek , ram mandir ayodhya , Ram Navami

SILVER GOLDEN CLOTHS FOR SRI RAM LALLA AND SURYA ABHISHEK
श्री राम मंदिर

अयोध्या : इस बार अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की विशेष तैयारी की जा रही है. उनके श्रृंगार से लेकर अभिषेेक व पूजा-अर्चना तक को अविष्मरणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सैकड़ों वर्षों के बाद राम की नगरी में ऐसी भव्य व मनमाेेहक तैयारी की जा रही है. जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे मेें बताते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस बार अपने जन्मदिन पर श्री रामलला चांदी और सोने के तारों से बुना विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे.

श्री राम मंदिर

सोने-चांदी से बने डिजाइनर वस्त्र को दिल्ली से विमान के जरिए लाया जाएगा. इसी तरह उनके श्रृंगार और मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली और कर्नाटक से खास तरह के पुष्प लाए जाएंगे. इस मौके पर बधाई गीत गाए जाएंगे, वेदों और पुराणों का पाठ होगा, भोग के लिए 56 प्रकार के विशेष पकवान बनाए जाएंगे. यहां तक कि भगवान सूर्य भी अपनी किरणों से भगवान का अभिषेक करते दिखाई देंगे.

श्री राम मंदिर

जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे में बताते हुए पूजा अर्चक समिति राम मंदिर के मिथिलेश नंदनी शरण ने कहा कि जन्मदिन के उत्साह में डूबे राम भक्त रामनवमी पर दोपहर 12 बजे गर्भ गृह का पर्दा हटने के बाद जब श्री रामलला का दर्शन करेंगे तो वह क्षण अद्भुत होगा. उस समय सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी और खुद सूर्य देवता उनका अभिषेक करेंगे.

श्री राम मंदिर

नंदनी शरण ने भगवान सूर्य से श्री राम के रिश्तेे के बारे में बताते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने दोनों के संबंधों का बड़ा मार्मिक वर्णन किया है. गोस्वामी जी ने रामचरित मानस में लिखा है कि जब श्री राम प्रकट हुए, तब भगवान सूर्य ने कहा कि मेरा मान बढ़ गया, मैं जन्मोत्सव देखूंगा. उसके बाद अब ऐसा होने वाला है, जब दोपहर में रामलला की आरती हो रही होगी, उस समय उनके मस्तिष्क पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी. यह वैसा ही है, जैसे किसी बालक के जन्मदिन पर उसके अभिभावक व बड़े लोग उसके सिर पर हाथ रखकर उसकी मंगल कामना करते हैं व आशीर्वाद देते हैं.

यह भी पढ़ें :

राम नवमी पर छायादार होगा भक्ति पथ, चलने पर धूप में नहीं जलेंगे पैर, प्रशासन की ये है तैयारी

Last Updated :Apr 17, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details