दिल्ली

delhi

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने इजरायल पर ईरानी ड्रोन हमले की निंदा की - UN chief Guterres

By ANI

Published : Apr 14, 2024, 7:41 AM IST

UN chief condemns Iranian drone strikes: ईरान के द्वारा इजरायल पर किए गए ड्रोन हमले के बाद स्थिति बिगड़ गई है. प्रभावित राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ने का खतरा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने ईरानी ड्रोन हमले की निंदा की.

UN chief Guterres condemned Iranian drone attack on Israel (Photo IANS)
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस ने इजरायल पर ईरानी ड्रोन हमले की निंदा की(फोटो आईएएनएस)

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया में अपने दूतावास पर पहले हुए हमले के प्रतिशोध में इजराइल पर ईरानी ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने रविवार को शत्रुता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया. पश्चिम एशिया में जारी तनाव के और बढ़ने की आशंका जताते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि वह इन घटनाओं से बेहद चिंतित हैं. साथ ही उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया.

गुटेरेस ने एक बयान में कहा, 'मैं आज शाम इस्लामी गणतंत्र ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने के हमले से उत्पन्न गंभीर वृद्धि की कड़ी निंदा करता हूं. मैं इन शत्रुताओं को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता हूं. मैं विनाशकारी वास्तविक खतरे के बारे में गहराई से चिंतित हूं. मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए अधिकतम संयम बरतें, जिससे मध्य पूर्व में अनेक मोर्चे पर बड़े सैन्य टकराव हो सकते हैं. मैंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है.'

उन्होंने कहा, 'इस बीच जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजरायल के समर्थन में सामने आए और कहा कि ईरान द्वारा किए गए ड्रोन हमले गैर जिम्मेदार और अनुचित थे.' जर्मन चांसलर ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया,'बीती रात ईरान द्वारा इजरायली क्षेत्र पर किया गया हमला अनुचित और अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना है. ईरान को इस क्षेत्र में और तनाव बढ़ने का खतरा है. जर्मनी इजराइल के साथ खड़ा है और हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर चर्चा करेंगे.'

विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक बयान के अनुसार सऊदी विदेश मंत्रालय ने इजराइल पर निर्देशित ईरानी ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद क्षेत्र में हालिया सैन्य वृद्धि और उनके संभावित गंभीर नतीजों पर भी चिंता व्यक्त की. सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मंत्रालय किंगडम की स्थिति की पुष्टि करता है जो अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए (विशेष रूप से वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए इस अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में) जिम्मेदारी लेने के लिए (संयुक्त राष्ट्र) सुरक्षा परिषद की आवश्यकता पर बल देता है.'

मंत्रालय ने संकट को और बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर बल दिया. स्थिति बिगड़ने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी. रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी इजराइल पर ईरान के जवाबी हमले के बाद अपनी 'अत्यंत चिंता' व्यक्त की. सांचेज ने एक्स पर पोस्ट किया,'क्षेत्रीय तनाव को हर कीमत पर टाला जाना चाहिए. उनका देश क्षेत्र में स्पेनियों की सेवा करने के लिए क्षेत्र में अपने दूतावासों के संपर्क में है. पुर्तगाली प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनकी सरकार 'हमले की कड़ी निंदा करती है. हिंसा को बढ़ने से रोकने के लिए हम संयम बरतने का आह्वान करते हैं.

ये भी पढ़ें- ईरान ने शुरू की बदले की कार्यवाही, 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च करने के बाद इजरायल में गूंजी सायरन की आवाज - Iran Attack Israel

ABOUT THE AUTHOR

...view details