दिल्ली

delhi

अरबपति एलन मस्क ने रूसी सेना के साथ व्यापारिक रिश्तों पर कही ये बात

By IANS

Published : Feb 12, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:40 AM IST

SpaceX CEO Elon Musk ने कहा कि रूस को स्टारलिंक टर्मिनल नहीं बेचा गया है. SpaceX ने कहा कि "हमने रूस में कभी भी स्टारलिंक की बिक्री या मार्केटिंग नहीं की है. Elon Musk ने कहा स्टारलिंक टर्मिनल अनधिकृत स्थानों पर काम नहीं करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

No Starlink terminal sold directly or indirectly to Russia: Musk
अरबपति एलन मस्क

नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि कोई भी स्टारलिंक टर्मिनल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस को नहीं बेचा गया है. SpaceX CEO Elon Musk ने उन रिपोर्ट्स का जवाब दिया जिनमें दावा किया गया था कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेन में रूसी सेना इंटरनेट के लिए Starlink terminals का इस्तेमाल कर रही है. Tesla CEO Elon Musk ने एक्स पर पोस्ट किया, ''कई झूठी समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया है कि SpaceX रूस को स्टारलिंक टर्मिनल बेच रहा है. यह पूरी तरह से झूठ है.''

Billionaire Elon Musk ने कहा, "हमारी जानकारी के अनुसार, कोई भी स्टारलिंक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस को नहीं बेचा गया है." उन्होंने यह भी कहा कि Starlink satellites रूस में लिंक को बंद नहीं करेंगे. स्टारलिंक टर्मिनल "जियोफेंस्ड" ( Starlink terminals are geofenced ) हैं इसलिए वे अनधिकृत स्थानों पर काम नहीं करते हैं. इससे पहले, SpaceX ने कहा था कि वह रूसी सरकार या उसकी सेना के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करता है.

अरबपति एलन मस्क

SpaceX ने कहा, "स्पेसएक्स ने रूस में कभी भी स्टारलिंक की बिक्री या मार्केटिंग नहीं की है, न ही उसने रूस में उपकरण भेजे हैं. अगर रूसी स्टोर उस देश में सर्विस के लिए Starlink बेचने का दावा कर रहे हैं, तो वे अपने कस्टमर्स को धोखा दे रहे हैं.'' SpaceX ने कहा, "अगर स्पेसएक्स को जानकारी मिलती है कि Starlink terminal का इस्तेमाल किसी अनधिकृत पार्टी द्वारा किया जा रहा है, तो हम उसकी जांच करते हैं और पुष्टि होने पर terminal को डीएक्टिवेट करने की कार्रवाई करते हैं."

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय गठबंधन के उम्मीदवार ने फिनलैंड राष्ट्रपति चुनाव में मामूली अंतर से जीत दर्ज की

Last Updated :Feb 13, 2024, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details