दिल्ली

delhi

लेबनान में इजराइली हमले में एक आतंकवादी मारा गया - Israeli raid

By IANS

Published : Apr 22, 2024, 2:18 PM IST

One terrorist killed in Israeli attack in Lebanon: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच लेबनान में इजराइली हमले में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. वहीं, आईडीएफ ने सोमवार सुबह कहा कि लेबनान में एक इजराइली ड्रोन को मार गिराया गया.

Israeli raid kills one militant in Lebanon (photo IANS)
लेबनान में इजरायली हमले में एक आतंकवादी मारा गया (फोटो आईएएनएस)

बेरूत: दक्षिणी लेबनानी गांव पर इजराइली हवाई हमले में अमल मूवमेंट का एक सदस्य मारा गया और दो अन्य घायल हुए. इसकी जानकारी लेबनानी सैन्य सूत्रों ने दी. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इजरायली बलों ने दक्षिणी लेबनान के 8 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर 12 हवाई हमले किए. इसमें 15 घर तबाह हो गए और 25 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए.

इस बीच, हिजबुल्ला ने कहा कि उनके लड़ाकों ने अल-मलिकियाह, मिसगाव अम, जल अल-आलम और डोविव बैरक की इजरायली साइट्स पर हमला किया. साथ ही कहा गया कि उन्होंने जेजिन जिले के लेबनानी गांव आइचीयेह के ऊपर एक इजराइली हर्मीस 450 ड्रोन को मार गिराया है. सशस्त्र समूह ने कहा कि इजरायली ड्रोन दक्षिणी लेबनान में स्थानों पर हमला कर रहा था. हिज्बुल्लाह और अमल मूवमेंट दोनों लेबनान में शिया पार्टियां हैं.

इसके अलावा, लेबनान में अल-कसम ब्रिगेड, फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) की सैन्य शाखा ने दावा किया कि उन्होंने 20 ग्रैड मिसाइलों के साथ गैलील क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में इजरायली 'शोमेरा' बैरक पर बमबारी की. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हुए हमले के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिजबुल्ला ने इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च किए, जिसके चलते 8 अक्टूबर, 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया.

इसके बाद इजराइल ने दक्षिण पूर्वी लेबनान की ओर गोलीबारी के जरिए जवाबी कार्रवाई की. लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्ला और इजरायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 433 लोग मारे गए हैं, जिनमें 277 हिजबुल्ला सदस्य और 76 नागरिक शामिल हैं.

आईडीएफ ने कहा लेबनान में इजराइली ड्रोन को मार गिराया गया:इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोमवार सुबह कहा कि लेबनान में रविवार रात एक इजराइली ड्रोन को मार गिराया गया. आईडीएफ ने टेलीग्राम पर लिखा, लेबनानी हवाई क्षेत्र में उसके ड्रोन पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागी गई. इससे ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा. रविवार को लेबनान के साथ उस समय संघर्ष शुरू हो गया, जब इजराइली सेना ने घोषणा की कि भूमध्य सागर पर उत्तरी इजराइल के रोश हानिकरा गांव की ओर दो गोले दागे गए.

इसके बाद इजराइली सेना ने जवाबी हमला किया और लड़ाकू विमानों ने नबातीह के उत्तर-पूर्व में आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया. इससे पहले, लड़ाकू विमानों ने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी गोलाबारी की थी. हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास की सैन्य शाखा ने रविवार को इजराइल पर हमलों की जिम्मेदारी ली. पिछले साल अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से, लेबनान और इजराइल के बीच कई बार झड़प हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-लेबनान के गांव पर इजरायली हमले में 3 की मौत

ये भई पढ़ें- इजराइल युद्ध कैबिनेट ने गाजा में बंधकों को मुक्त कराने के प्रयासों पर चर्चा की - Israel Hamas War

ABOUT THE AUTHOR

...view details