दिल्ली

delhi

72 साल की इस एक्ट्रेस ने दी लिव-इन में रहने की सलाह, बोलीं- कपल शादी से पहले जरूर करें ये काम - Zeenat Aman

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 12:17 PM IST

Actress on live in relationship : हिंदी सिनेमा की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने आजकल के युवाओं को बड़ी सलाह दी है. एक्ट्रेस ने कहा है कि शादी से पहले कपल को लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाइिए और लिव इन में आने के बाद ये काम जरूर करना चाहिए.

Zeenat Aman
Zeenat Aman

हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के गुजरे जमाने की पहली बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार किसी ना किसी बहाने चर्चा में बने रहने का काम कर रही हैं. जीनत को अकसर उनके इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को ताजा करते देखा जा रहा है. वहीं, 72 की उम्र में जीनत का आज ग्लैमर नहीं गया है. जीनत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. अब एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह बेहद गंभीर है. दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री ने युवाओं को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं क्यों?

जीनत ने क्यों दी ये सलाह?

बीती 10 अप्रैल को जीनत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पप्पी संग एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है, आप में से किसी एक ने मुझसे रिलेशलशिप एडवाइस मांगी थी, ये मेरा पर्सनल व्यू है, जिन्हें मैंने आज तक शेयर नहीं किया है, अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो मेरा कहना यही है कि आपको शादी से पहले लिव-इन में रहना चाहिए, यही सलाह मैं अपने दोनों बेटों को भी दे चुकी हूं, क्योंकि यह मुझे लॉजिकल लगता है, आपकी शादी में परिवार और सरकार का दखल बढ़े, इससे पहले कपल खुद लिव इन में रहकर एक-दूजे को जांच लें'.

शादी से पहले करें ये काम

एक्ट्रेस ने आखे कहा, एक या दो दिन के लिए खुद को बेस्ट बनाना बेहद आसान है, लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? क्या वह आपका खराब मूड झेल पाएगा? रोज रात खाने में क्या खाना है इस पर सहतम हैं? क्या रोजाना आप एक-दूजे के लिए रोमांस के लिए आगे आएंगे? लिव इन में आपको इन सब चीजों को परखने और समझने का मौका मिलेगा, आपको यह भी पता चल जाएगा कि क्या आप एक-दूजे के लिए फिट और परफेक्ट हैं या नहीं

कैसी रही एक्ट्रेस की शादीशुदा लाइफ?

बता दें, जीनत की मैरिड लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही है. एक्ट्रेस ने साल (1978-79) में एक्टर संजय खान से गुपचुप शादी रचाई थी, जबकि संजय खान (जायद खान के पिता और ऋतिक को रोशन के पूर्व ससूर) पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उनकी यह शादी लंबी नहीं चल सकी. वहीं, संजय खान से झगड़े के दौरान एक्ट्रेस की एक आंख चोटिल हो गई थी, जिसके कारण एक्ट्रेस को पीटोसिस हुआ, जिसका एक्ट्रेस ने हाल ही में इलाज भी करवाया है.

संजय खान के बाद जीनत ने एक्टर मजहर खान से 1985 में शादी रचाई थी. साल 1998 में दोनों अलग हो गए. जीनत अमान के दो बच्चे हैं जहान खान और अजान खान. जीनत आज अकेली अपनी लाइफ खुलकर जी रही हैं.

ये भी पढ़ें :

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के लिए 40 साल पुराना घाव बना नासूर, लंबा नोट शेयर कर बोलीं- दशकों तक इलाज कराना हुआ मुश्किल

WATCH: 'कॉफी विद करण 8' में नीतू कपूर के खुलासे, पोती राहा को लेकर इस बात पर होता है समधन से 'झगड़ा'


Last Updated : Apr 10, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details