दिल्ली

delhi

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने शाहरुख खान को किया इनवाइट, अब 'जिंदा बंदा' पर मिलकर डांस करेंगे दोनों स्टार्स ? - Shah Rukh Khan Mohanlal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 11:30 AM IST

Shah Rukh Khan Mohanlal: शाहरुख खान ने एक बार फिर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के ट्वीट का जवाब दिया है. कुछ दिन पहले मोहनलाल ने एक अवॉर्ड फंक्शन में एसआरके की फिल्म 'जवान' के फेमस गाना 'जिंदा बंदा' पर परफॉर्म किया था, जिसकी तारीफ किंग खान ने की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद:क्या हो, जब भारतीय सिनेमा के दो सुपरस्टार सोशल मीडिया पर मस्ती के मोड में दिखें? बात कर रहे है बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की. कुछ दिन पहले मोहनलाल ने अवॉर्ड फंक्शन में 'जवान' के जोशीले गाने 'जिंदा बंदा' पर धांसू डांस परफॉर्मेंस दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को किंग खान ने साझा करते हुए मलयालम सुपरस्टार की तारीफ की थी. इस तारीफ के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों स्टार मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के ट्वीट का कंटीन्यू रिप्लाई दे रहे हैं.

किंग खान ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'इस गाने को मेरे लिए अब तक का सबसे खास बनाने के लिए मोहनलाल सर को धन्यवाद. काश मैंने इसे आपसे आधा भी अच्छा किया होता. लव यू सर और कब-कब घर पर डिनर का इंतजार करूंगा. आप ओजी जिंदा बंदा हैं.'

शाहरुख खान के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मोहनलाल ने लिखा, 'डियर एसआरके, आपके जैसा कोई नहीं कर सकता. आप अपने क्लासिक, अनोखे अंदाज में ओजी जिंदा बंदा हैं और हमेशा रहेंगे. अपनी दयालू शब्दों के लिए धन्यवाद. इसके अलावा, सिर्फ रात का खाना? नाश्ते के दौरान कुछ जिंदा बंदा के साथ क्यों न ठुमके लगाए जाएं?'

ट्वीट का ये सिलसिला यही नहीं था. मोहनलाल के इस सवाल का जवाब देते हुए एसआरके ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'डन सर. आपकी जगह और मेरी?' इस वाक्या को पूरा करते हुए मोहनलाल ने लिखा है, 'मैं अपने यहां मेजबानी करना पसंद करूंगा.' दोनों सुपरस्टार के बीच चले इस चर्चाओं को उनके फैंस ने काफी एंजॉय किया है.

जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित एक गाना है, जिसे एटली ने डायरेक्ट किया था. जवान से ही साउथ की सुपरस्टार लेडी नयनतारा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसमें प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details