दिल्ली

delhi

WATCH: 'तबियत एकदम तबलातोड़ छे', शाहरुख खान ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पूछा लोगों से हालचाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 10:12 AM IST

Shah Rukh Khan At Ambani's Bash अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शाहरुख खान ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया. दरअसल उन्होंने गुजराती में बात की और अपने फेमस डायलॉग को गुजराती में बोलते हुए सबका हालचाल पूछा.

Shah Rukh khan
शाहरुख खान

मुंबई: अगर आपको लगता है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का जश्न खत्म हो गया है तो जरा रुकिए, क्योंकि यह जश्न 6 मार्च को भी गुजरात के जामनगर में जारी रहा, जब कई सेलेब्स वापस लौटे और अंबानी परिवार और इस इवेंट को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए आयोजित एक फंक्शन में हिस्सा लिया. जिसमें सबसे खास बात यह रही है कि यहां शाहरुख खान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और गुजराती में भी बात की. दरअसल, उन्होंने अपने फेमस डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी' को एक गुजराती ट्विस्ट दिया था.

शाहरुख खान ने अंबानी इवेंट के मंच से घोषणा की कि वह गुजराती बोलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में एक डिस्क्लेमर भी दिया और कहा कि अगर गुजराती गलत है तो यह वहां मौजूद लोगों की गलती है, लेकिन अगर यह सही है तो इसका मतलब वे इंटेलिजेंट हैं. जिसके बाद उन्होंने 'तबियत तबलातोड़ छे' पूछकर शुरुआत की और दर्शकों से जोरदार तालियां बटोरीं. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपना फेमस डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी' भी गुजराती में बोला.

खैर, शाहरुख खान निश्चित रूप से जानते हैं कि किसी कार्यक्रम को कैसे रोशन किया जाए, है न? इससे पहले उन्होंने सलमान खान और आमिर खान के साथ मिलकर काम किया था और तीनों ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी. उन्होंने 'नाटू नाटू' हुकस्टेप करने की भी कोशिश की जिसमें उनके साथ राम चरण भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details