दिल्ली

delhi

WATCH: 'ढल गया दिन...', एवरग्रीन सॉन्ग को सारा अली खान ने रेट्रो स्टाइल में किया रिक्रिएट, फैंस बोले- अरे शर्मिला जी...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 7:17 PM IST

Sara Ali Khan Real Vs Reel : सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना लेटेस्ट बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रेट्रो स्टाइल में नजर आ रही हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: सारा अली खान बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड्स है, जो ना सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को एंटरटेन करती हैं. इसके लिए वह अपने इंस्टाग्राम पर नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आज, 23 फरवरी को रेट्रो स्टाइल में अपना बीटीएस वीडियो शेयर किया है. उनके इस रेट्रो वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है.

शुक्रवार को 'चकाचक गर्ल' ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रियल वर्सेज रील का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'रियल वर्जेस रील. बीटीएस में है असली फील'. वीडियो पिंक एंड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी के लिए एक्ट्रेस ने रेट्रो स्टाइल को अपनाया है. वीडियो की शुरुआत में सारा को एवरग्रीन सॉन्ग 'ढल गया दिन...' पर बैंटमिंटन लेकर प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्हें गाना गुनगुनाते हुए भी देखा जा सकता है. आखिरी में ब्लैक एंड व्हाइट क्लिप में सारा का फाइनल वीडियो देखा जा सकता है.

वीडियो शेयर करते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक फैन ने लिखा है, 'अरे शर्मिला जी?'. एक फैन ने उनके हेयरस्टाइल की तारीफ करते हुए लिखा है, 'यह हेयरस्टाइल आप पर अच्छा लग रहा है.' एक ने लिखा है, 'शर्मिला जी का कॉपी.' अन्य फैंस ने उनके इस रेट्रो लुक की तारीफ करते हुए प्यार बरसाया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अगली बार 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी. .यह फिल्म 21 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. यह 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के बारे में है. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' भी है, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 23, 2024, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details