दिल्ली

delhi

विजय वर्मा ने 'अरनमनई 4' में तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस की तारीफ की, बोले- ऐसे ही आगे बढ़ते... - Vijay Varma Tamannaah Bhatia

By ANI

Published : May 5, 2024, 3:40 PM IST

Vijay Varma-Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने हाल ही में एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म अरनमनई 4 और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की.

Vijay Varma-Tamannaah Bhatia
विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया (instagram)

मुंबई: एक्टर विजय वर्मा अपनी गर्लफ्रेंट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हर चीज में सपोर्ट करते हैं. चाहे वह कोई फिल्म हो या कुछ ओर अक्सर ये कपल एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में तमन्ना की 'अरनमनई 4' रिलीज हुई जिसको लेकर विजय वर्मा ने तमन्ना की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज तमन्ना की फिल्म अरनमनई का पोस्टर शेयर किया और तमन्ना के लिए विशेज लिखीं.

(null)

विजय ने तमन्ना को किया चीयर

तमन्ना की न्यू रिलीज 'अरनमनई 4' बॉक्स पर धूम मचा रही है. रविवार की सुबह, विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाकर तमन्ना को जोरदार बधाई दी. उन्होंने तमन्ना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जोरदार रिएक्शन के लिए बधाई, कीप किलिंग इट'. यह फिल्म सुंदर सी द्वारा निर्देशित और लिखी गई है. इसे खुशबू सुंदर ने अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनाया है. 'अरनमनई 4' सितारे सुंदर सी, तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, केएस रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली जैसे कलाकार शामिल हैं. यह अरनमनई फिल्म फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है और अरनमनई 3 का सीक्वल.

एक-दूसरे को डेट कर रहे कपल

विजय और तमन्ना एक-दूसरे को कई महीनों से डेट कर रहे हैं. तमन्ना ने पिछले साल जून में एक इंटरव्यू में विजय के साथ अपने रिलेशन को कंफर्म किया. तब से वे अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और कई बार पब्लिक स्पॉट पर एक साथ दिखाई देते हैं. उन्होंने पिछले साल मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए आयोजित द न्यू ऑर्डर ऑफ स्टाइल शोकेस में अब्राहम और ठाकोर के लिए एक साथ रैंप पर वॉक भी किया था. हाल ही में दोनों ने साथ में लस्ट स्टोरीज 2 में काम किया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details