दिल्ली

delhi

पिता राकेश रोशन के वर्क आउट सेशन को देख हैरान हुए ऋतिक रोशन, बोले- मतलब ये कैसे... - Hrithik Roshan

By ANI

Published : Apr 29, 2024, 8:15 PM IST

Hrithik Roshan Reaction on his Father's Workout: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में अपने जिम वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर ऋतिक का जबरदस्त रिएक्शन आया है.

Rakesh Roshan
राकेश रोशन

मुंबई: जाने-माने फिल्म मेकर और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपनी फिटनेस से हर किसी को इंस्पायर करते हैं. वे इस उम्र में भी युवाओं को प्रेरणा देने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में उनके बेटे भी उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए देखकर हैरान हो गए. राकेश रोशन ने अपने हार्डकोर वर्कआउट से सभी को सरप्राइज कर दिया.

पिता का हार्डवर्क देख हैरान हुए ऋतिक

उन्होंने अपने हार्डकोर वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'मतलब के कैसे, हाउ डैड, ये अनबिलिवेबल है'. वीडियो में राकेश को बेंच पर अपने फिटनेस कोच की मौजूदगी में प्रेस, पुशअप्स, लेग एक्सरसाइज और वेट लिफ्टिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा , 'मैं पोस्ट नहीं कर रहा था, लेकिन मैंने कभी वर्कआउट मिस नहीं किया, मेरा डेडिकेशन हमेशा स्ट्रांग रहा.

फैंस ने दिए ये रिएक्शन

जैसे ही उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया कमेंट सेक्शन में उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके डेडिकेशन और हार्डवर्क की खूब तारीफ की. अनुपम खेर ने कमेंट किया, 'जय हो सर जी'. वहीं सुनील शेट्टी ने लिखा, 'सर क्या बात है'. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वाह सर यह वास्तव में प्रेरणादायक है'. राकेश रोशन ने रेखा के साथ 'खूबसूरत' (1980) और जया प्रदा के साथ 'कामचोर' (1982) जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत 'खुदगर्ज' (1987) से की. जिसके बाद उन्होंने 'खून भरी मांग' (1988), 'करण अर्जुन' (1995) और शाहरुख खान स्टारर 'कोयला' (1997) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ 'कोई..मिल गया' और कृष जैसी फिल्मों में भी काम किया.

ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जूनियर एनटीआर के साथ आगामी फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे. जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2025 पर रिलीज होगी. यह फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details