दिल्ली

delhi

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टी में डांस करती थीं ट्विंकल खन्ना?, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा - Twinkle Khanna

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:39 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए डांस करने की अफवाहों पर तंज कसा है. आइए जानते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने?

Twinkle Khanna
ट्विंकल खन्ना

मुंबई:एक्ट्रेस से राइटर बनी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने मुखर जवाबों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए डांस करने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. खन्ना ने अपने नए कॉलम में मजाकिया अंदाज में अपने डांस की तुलना एक कुश्ती मैच से की. उन्होंने कहा, 'मैंने एक मेन स्ट्रीम मीडिया चैनल पर अपना नाम देखा, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए गानों की मेडली पेश की थी. लेकिन फनी बात तो यह है कि मेरे बच्चे भी सोचते हैं कि मेरा डांस एक अकेले पहलवान और ग्रेविटी के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूएफ मैच देखने के जैसा है. उन्होंने कहा कि दाऊद ने मुझसे ज्यादा अच्छे कलाकारों को चुना होगा.

ट्विंकल ने रुमर्स पर कसा तंज

ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने इन खबरों पर जवाब देते हुए कहा, 'हमने पहले से ही हेरफेर की गई खबरों को देख लिया है जिस पर मुझे हंसी भी आ रही है. क्योंकि दाऊद को मुझसे बेहतर कलाकार मिल सकते हैं. मेरे डांस के बारे में मैं बस इतना कहना चाहुंगी की मेरे बच्चों को मेरा डांस किसी रेसलिंग गेम के जैसा लगता है.

अपने एक कॉलम में ट्विंकल ने लिखा, 'मैं नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती, पिछली बार जब मैंने महामारी के दौरान 'तम्मा तम्मा' पर डांस करने की कोशिश की थी, तो मुझे लगता है कि भगवान भी मेरे अन बैलेंस फुटवर्क को नहीं देखना चाहते थे क्योंकि मैं तुरंत गिर गई और मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया. ट्विंकल खन्ना की शादी 2001 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से हुई है. उनका एक बेट आरव और एक बेटी नितारा है. 'प्यार किसी से होता है', 'बादशाह', 'जोरू का गुलाम' और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं खन्ना कई मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 22, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details