दिल्ली

delhi

बुरे दिन याद कर भावुक हुए सनी तो बॉबी के छलक पड़े आंसू, कपिल के शो में देओल ब्रदर्स ने बताया कैसे लौटीं खुशियां - The Great Indian Kapil Show

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 3:03 PM IST

The Great Indian Kapil Show : कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो में तारा सिंह सनी देओल और अबरार हक बॉबी देओल मस्ती करने पहुंच गए हैं, देखें शो का नया प्रोमो.

The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो जारी हो गया है. शो के नए एपिसोड में बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल पहुंचे हैं. शो का प्रोमो बड़ा ही शानदार है और देओल ब्रदर्स ने जमकर शो में मस्ती की है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने हाल ही में अपने सक्सेसफुल चार हफ्तों का जश्न मनाया है. वहीं, सनी और बॉबी के शो में एंट्री होने से इसकी रौनक और भी ज्यादा बढ़ गई है.

सनी हुए इमोशनल

शो के प्रोमो की शुरुआत काफी धमाकेदार है. वहीं, प्रोमो अपनी दूसरी झलक में रुलाता भी है. दरअसल, सनी देओल ने यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि साल 1906 से हम लाइमलाइट में हैं, कुछ समय समझ नहीं आया कि कुछ हो नहीं रही थी, उसके बाद मेरे बेटे की शादी हुई, फिर गदर रिलीज हुई, और इससे पहले पापा की फिल्म आई, हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि रब कित्थो आ गया, इसके बाद एनिमल आई और कमाल हो गया'.

बॉबी के छलके आंसू

बड़े भाई की ये बातें सुनकर बॉबी की आंखों में आंसू गए हैं और फिर बॉबी ने कहा है कि मेरी रियल लाइफ में कोई सुपरमैन है तो वो मेरे भईया हैं. इसके बाद शो में फिल्म एनिमल के किरदार और धर्मेंद्र के धर्मवीर के रोल संग मस्ती मजाक हुआ.

पापा धर्मेंद्र पर सनी का खुलासा

वहीं, इसके बाद सनी देओल ने बताया कि, पापा कहते हैं आओ मेरे साथ बैठो, बात करो और मेरे दोस्त बने, जब हम पापा के साथ बैठकर उनके दोस्त बनकर बातें शेयर करते हैं तो वह फिर पापा बन जाते हैं. इसके बाद बॉबी कहते हैं, देओल बहुत रोमांटिक हैं, इस पर कपिल कहते हैं ये तो है, फिर बॉबी कहते हैं हमारा दिल ही नहीं भरता है'. बता दें ये पूरा शो आगामी शनिवार को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : WATCH : कपिल शर्मा ने आमिर खान से की फिर से घर बसाने की बात, तो सुपरस्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन - The Great Indian Kapil Show


Last Updated : Apr 30, 2024, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details