दिल्ली

delhi

PHOTOS: पेरिस में बेस्टी अनन्या पांडे संग एंजॉय कर रही है 'किंग खान' की लाडली सुहाना, ट्रिप की दिखाई खास झलक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 8:03 PM IST

Suhana Khan in Paris: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने पेरिस से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें उनकी बेस्टी अनन्या पांडे की फैशन वीक डेब्यू की झलक देखने को मिली है. देखें स्टार किड की लेटेस्ट तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:सुहाना खान, बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. पिछले साल उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. रिलीज के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार और अटेंशन मिल रहा है. यंग एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग हैं. कुछ समय पहले, सुहाना ने अपनी हालिया पेरिस ट्रिप की कई तस्वीरें साझा की है. उनकी पोस्ट में अनन्या पांडे भी हैं.

सुहाना खान ने आज, 25 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेरिस से तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. पोस्ट को उन्होंने व्हाइट हार्ट के साथ जोड़ा है. इसे साझा करते हुए स्टार किड ने कैप्शन में लिखा है, 'बारिश में पेरिस...'. 'द आर्चीज' एक्ट्रेस की पोस्ट में मौज-मस्ती, फैशन और टेस्टी फुड की तस्वीरें शामिल है. तस्वीरों में से एक में अनन्या पांडे को पेरिस हाउते-कॉउचर स्प्रिंग (समर 2024) फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए भी दिखाया गया है.

सुहाना के पोस्ट करते ही उनके फ्रैंड और फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, द आर्चीज के को-स्टार युवराज मेंडा ने लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं, उनकी दूसरी बेस्टी शनाया कपूर ने लिखा, 'वॉव'. अनन्या ने कमेंट किया है, 'मेरी सुई पाई.'

कुछ दिन पहले ही अनन्या ने पेरिस से अपनी फैशन वीक की तस्वीरें साझा की थी. वहीं, अगले दिन उन्होंने सुहाना की मां गौरी खान के साथ फोटो इंस्टाग्राम शेयर की. दोनों ने एफिल टावर के पास अपनी तस्वीर क्लिक कराई थी. वहीं, सुहाना के लेटेस्ट तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी बेस्टी को फैशन वीक में सपोर्ट करने पेरिस पहुंची है.

कुछ दिन पहले, गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अबराम खान के स्पोर्ट्स डे की दो तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें सुहाना खान को अपने छोटे भाई को सपोर्ट करते हुए देखा गया था. तस्वीर में वह ब्लैक कॉलर वाला टॉप पहने और मैरून कलर का हैंडबैग लिए नजर आईं. सुहाना ने अपने बालों को पोनीटेल में बांध रखा था. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था. अपने फोन से अबराम की तस्वीरें क्लिक करते हुए वह बेहद खुश नजर आईं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details