दिल्ली

delhi

सोशल मीडिया पर लोगों के ड्रामे से परेशान हैं आप? तो बचने के लिए 'दृश्यम' फेम श्रिया सरन के इन मजेदार टिप्‍स को देख डालिए

By IANS

Published : Mar 10, 2024, 6:51 PM IST

Shriya Saran Mantra For Social Media : 'दृश्यम' एक्‍ट्रेस श्रिया सरन ने सोशल मीडिया पर लोगों के ड्रामे से बचने के लिए फैंस को मजेदार टिप्‍स दिए हैं. देख कर आप भी बोल पड़ेंगे कितना फनी और मजेदार है...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:अजय देवगन स्टाररर 'दृश्यम' की एक्ट्रेस श्रिया सरन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर मजेदार से लेकर फैमिली इवेंट तक की पोस्ट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं. दरअसल, ये टिप्स सोशल मीडिया पर लोगों के ड्रामे से बचने के लिए हैं तो यदि आप भी सोशल मीडिया पर ऐसी परेशानियों को फेस कर रहे हैं तो एक्‍ट्रेस श्रिया सरन के दिए कुछ मजेदार टिप्‍स को देख डालिए.

बता दें कि 'दृश्यम' एक्ट्रेस श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक मीम शेयर कर फैंस को सोशल मीडिया पर चल रहे ड्रामे से बचने का तरीका बताया है. पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा एक दिन में एक गैलन पानी पीने से आपको अन्य लोगों के ड्रामे से बचने में मदद मिलती है, इसका कारण यह है कि वह शख्स बाथरूम का उपयोग करने में व्यस्त रहेगा. मजेदार मीम में उन्होंने आगे लिखा हाइड्रेट रहो मेरे दोस्तों. श्रिया की इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

इस बीच श्रिया सरन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल 'शोटाइम' में दिखाई दे रही हैं. कैमरे के पीछे छिपी अनदेखी दुनिया की खोज करता यह शो काफी रोमांचक है और इस शो में श्रिया सरन के साथ राजीव खंडेलवाल, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में हैं. मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित यह शो धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. यह शो 8 मार्च से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है.

यह भी पढ़ें:टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, पति के साथ कैमरे के सामने रोमांटिक हुईं श्रिया सरन

ABOUT THE AUTHOR

...view details