दिल्ली

delhi

WATCH : इवेंट में पिज्जा देख लपलपाई श्रद्धा कपूर की जीभ, सब कुछ छोड़ बोलीं- एक एक्स्ट्रा है क्या?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:36 AM IST

Shraddha Kapoor : श्रद्धा कपूर एक इवेंट में गई थीं और वहां पिज्जा देख वह खुद को रोक नहीं सकी और चल दीं पिज्जा लेने. साथ ही पूछा कि क्या एक्स्ट्रा पिज्जा है? देखें एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में से भी एक हैं और आए दिन अपने मस्ती भरे वीडियो से फैंस का खूब मनोरंजन करती रहती हैं. अब श्रद्धा कपूर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद पहले तो आपके मुंह में पानी आएगा और फिर इस वीडियो में श्रद्धा कपूर के बचपने को खूब इन्जॉय करेंगे.

एक एक्स्ट्रा है क्या?

सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में आप श्रद्धा कपूर के क्यूट अंदाज को देख सकते हैं. एक स्टार होने के बाद भी वह कैसे आमजन की तरह पिज्जा के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रही हैं. इस वीडियो में श्रद्धा ने कहा, 'एक एक्स्ट्रा है क्या, मैं ले लूं पक्का'. पिज्जा लेने के बाद एक्ट्रेस ने इस पैपाराजी को थैंक्यू भी बोला. एक्ट्रेस का यहां पिंक शिमरी गाउन में देखा गया और इस लुक में श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

गौरतलब है कि श्रद्धा नागिन पर आधारित फिल्म में काम करने वाली थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बनने से पहले ही पैकअप हो गया है. इस फिल्म बात करते हुए श्रद्धा ने कहा था, 'देखो अभी स्त्री 2 और 2-3 फिल्मों पर भी काम चल रहा है, दोनों दिलचस्प जोन में हैं और मैं चाहती हूं कि जो भी काम करूं वो मेरा सबसे अच्छा करूं, ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहूंगी आप सब को लेकिन जो फिल्म पर काम हो रहा है और वो एक है माइथोलॉजिकल फिल्म है, जो अडेप्ट की गई है, फिल्म टाइम ट्रैवलिंग पर बेस्ड है, उम्मीद है आप सब एक्साइटेड होंगे'.

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह स्त्री 2 में राजकुमार राय और कार्तिक आर्यन के साथ चंदू चैम्पियन में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : 'रानी की भूमिका, ऑल द बेस्ट तो बनता है', श्रद्धा कपूर ने कजिन जनाई भोसले को सिनेमा डेब्यू के लिए दीं शुभकामनाएं


Last Updated : Mar 19, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details