दिल्ली

delhi

इस फिल्म से 'डॉन' बनकर लौट रहे शाहरुख खान, जानिए कैसा होगा 'बाहशाह' का ये रोल? - Shah Rukh Khan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 1:05 PM IST

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में 'डॉन' बनकर लौट रहे हैं. यहां जानें कैसा होगा 'किंग खान' का रोल

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह साल 2023 में फिल्म पठान, जवान और डंकी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुके हैं. अब किंग खान डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म किंग में शाहरुख का कैमियो होगा, लेकिन नहीं अब शाहरुख खान पूरी फिल्म में नजर आएंगे और रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान फिल्म में 'डॉन' की भूमिका में नजर आएंगे.

शाहरुख खान के फैंस के लिए यह खबर बिग गुडन्यूज साबित हो सकती है कि अगर वह फिल्म किंग में डॉन बनकर उतरते हैं, क्योंकि किंग खान के फैंस फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह को डॉन बनाने पर बहुत नाराज हैं. अब शाहरुख अपने फैंस का यह सपना फिल्म किंग से करने जा रहे हैं. किंग एक एक्शन स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान एक ग्रे रोल करते नजर आएंगे.

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें, एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि वह हॉलीवुड फिल्म Leon: The Professional जैसी फिल्म करना चाहता हूं. आपको पता है इस फिल्म की कहानी क्या है? हॉलीवुड फिल्म Leon: The Professional की कहानी की बात करें तो इसमें एक 12 साल की लड़की के पेरेंट्स की हत्या कर दी जाती है. वहीं, इस फिल्म में हिटमैन यानि सुपारी किलर के पास यह लड़की अचानक पहुंचती है और वो सुपारी किलर इसे ट्रेनिंग देता है और वह अपने पेरेंट्स की हत्या का बदला लेने निकल पड़ती है.

आपको बता दें, हाल ही में एक खबर आई थी कि शाहरुख खान के घर कुछ विदेशी ट्रेनर आकर मन्नत में शाहरुख और सुहाना को ट्रेनिंग दे रहे थे. अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 1994 में आई Leon: The Professional की कहानी शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आने वाली हैं और फिल्म में शाहरुख हिटमैन यानि सुपारी किलर जैसा कुछ रोल करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : बस में सफर करते शाहरुख खान का वीडियो वायरल, फैंस बोले- ये तो डुप्लीकेट है.. अब आप बताओ - Shah Rukh Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details