मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह साल 2023 में फिल्म पठान, जवान और डंकी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुके हैं. अब किंग खान डायरेक्टर सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म किंग में शाहरुख का कैमियो होगा, लेकिन नहीं अब शाहरुख खान पूरी फिल्म में नजर आएंगे और रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान फिल्म में 'डॉन' की भूमिका में नजर आएंगे.
शाहरुख खान के फैंस के लिए यह खबर बिग गुडन्यूज साबित हो सकती है कि अगर वह फिल्म किंग में डॉन बनकर उतरते हैं, क्योंकि किंग खान के फैंस फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह को डॉन बनाने पर बहुत नाराज हैं. अब शाहरुख अपने फैंस का यह सपना फिल्म किंग से करने जा रहे हैं. किंग एक एक्शन स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान एक ग्रे रोल करते नजर आएंगे.
क्या है फिल्म की कहानी?