दिल्ली

delhi

रैंप पर दिखा सारा अली खान का नवाबी अंदाज, 'चकाचक गर्ल' के पेट पर इंजरी देख चौंके फैंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:42 PM IST

Sara Ali Khan At Fashion week: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने नवाबी अंदाज से लैक्मे फैशन में जलवा बिखेरा, लेकिन वॉक के बीच में कुछ ऐसी चीज दिखी जिसे देखकर फैंस चौंक गए.

Sara Ali Khan
सारा अली खान

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में एक फैशन वीक में हिस्सा लिया. वैसे तो सारा हर आउटफिट में अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल लुक में उनका अंदाज कुछ अलग ही होता है. अब हाल ही में जब वे फैशन वीक में रैंप पर चलीं तो सबकी निगाहें उन पर टिकी रह गईं. उन्होंने रैंप वॉक के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना जिसमें वे बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. इसके साथ ही उनकी वॉक ने भी लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन एक ओर चीज ने सबका ध्यान खींचा और वो है सारा के पेट पर लगा घाव. जी हां ध्यान से देखने पर पता चला कि सारा के पेट पर जलने का घाव है जो किसी चोट के जैसा दिख रहा है.

आखिर क्या है ये इंजरी?

जैसे ही सारा अली खान रैंप पर चलीं उनकी नवाबी वॉक ने खूब तालीयां बटोरीं और हो भी क्यों ना सारा अली खान और उनका ट्रेडिशनल लुक हमेशा सदाबहार रहा है. इस लुक के लिए उन्होंने वरुण चक्कीलम का शिमरी सिल्वर लहंगा कैरी किया. जिसमें वे बला कि खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन उनके लुक के अलावा उनके पेट पर लगी चोट ने सबका ध्यान खींचा, जिसे देखकर सब चौंक गए कि ये सारा को क्या हुआ? हालांकि सारा ने इसके बारे में कभी पब्लिकली बात नहीं की और ना ही इसका पता चल पाया है कि ये क्या है?

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, डिम्पल कपाड़िया, टिस्का चोपड़ा और संजय कपूर जैसे कलाकारों ने स्क्रीन शेयर की. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details