दिल्ली

delhi

'वो ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर ले', सलमान खान फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन के परिवार ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप - Salman Khan house firing

By ANI

Published : May 2, 2024, 11:42 AM IST

Salman Khan House Firing: मुंबई पुलिस का कहना है कि सलमान खान के आवास पर हमला मामले के आरोपी अनुज थापन की हिरासत में आत्महत्या का प्रयास करने के बाद मृत्यु हो गई. पुलिस के इस बयान पर आरोपी के परिवार का बयान समाने आया है. उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.

Anuj Thapan brother
(फोटो- एएनआई वीडियो)

फाजिल्का (पंजाब): सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी हत्या की है. बीते बुधवार को मुंबई पुलिस ने पुष्टि की कि पुलिस हिरासत के दौरान आत्महत्या कर ली. मृतक आरोपी के भाई अभिषेक थापन ने कहा कि अनुज आत्महत्या नहीं कर सकता. उसने 'न्याय' की मांग की.

अभिषेक थापन ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'अनुज को मुंबई पुलिस 6-7 दिन पहले संगरूर से ले गई थी. आज (1 मई को) हमें फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है. वो ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर ले. पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है. हमें न्याय चाहिए. वह ट्रक हेल्पर के रूप में काम करता था'.

मृतक के पैतृक गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'यह मामला शुरू से ही संदिग्ध है. परिवार में दो भाई, एक बहन और एक मां थी. उनके पिता नहीं थें. अनुज एक ट्रक ड्राइवर के हेल्पर के तौर पर काम करता था. उन्हें पंचायत को सूचित किए बिना मुंबई पुलिस ले गई. परिवार को 1-2 दिन बाद ही सूचित किया गया. हम सब जानते हैं कि पुलिस हिरासत में कितनी सुरक्षा होती है.'

उन्होंने कहा, 'एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान हैं और दूसरी तरफ मजदूर हैं. दबाव में आकर उन्होंने उसे मार डाला और इसे आत्महत्या का रूप दे दिया.' इससे पहले दिन में, मुंबई पुलिस ने बताया कि थापन ने आत्महत्या का प्रयास किया और लॉक-अप के अंदर फांसी लगा ली. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में हथियार सप्लायरों में से एक था. पुलिस ने बताया कि अनुज थापन की आत्महत्या मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है. सरपंच की मांग है कि अनुज थापन के शव का पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर कराया जाए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details