दिल्ली

delhi

सलमान खान हाउस फायरिंग केस: गन सप्लायर अनुप थापन ने पुलिस कस्टडी में किया सुसाइड, CID करेगी जांच - Salman Khan House Firing Case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 3:14 PM IST

Updated : May 1, 2024, 11:02 PM IST

Salman Khan House Firing Case : सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया और अब उसकी मौत हो गई है. जिसकी जांच सीआईडी करेगी.

Salman Khan House Firing Case
Salman Khan House Firing Case

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद आरोपी अनुज थापन को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की कोशिश की. इस घटना के बाद आरोपी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, आरोपी को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक अनुज थापन की आत्महत्या मामले की जांच राज्य सीआईडी ​​कर रही है.

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इन दोनों आरोपियो ने बीती 14 अप्रैल को सलमान खान के घर बाहर सुबह 5 बजे फायरिंग की थी.

वहीं, 32 साल के आरोपी अनुज थापन की मौत पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर दत्ता नलवडे ने कहा है, इस हादसे के बाद आरोपी को तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया था और हम डॉक्टर की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे, सलमान खान हाउस फायरिंग मामले के सभी आरोपियों पर मकोका कानून लगाने के बाद मामले की आगे की जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच के सेल 9 के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपा गया, साथ ही क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र में कुख्यात बिश्नोई गैंग के नेटवर्क की भी जांच जुटी हुई है. आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को विशेष मकोका अदालत ने 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था'.


वहीं, आरोपी सोनु कुमार बिश्नोई (उम्र 37) को मेडिकल आधार पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनुज कुमार थापन और सोनू कुमार बिश्नोई दोनों ने पनवेल में रहने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को दो बंदूक सप्लाई की थी, जो कच्छ की तापी नदी से बरामद हो चुकी है.


दोनों हथियार सप्लायर सोनू कुमार विष्णु और अनुज थापन को पंजाब में गिरफ्तार किया गया था. बता दें, मकोका की स्पेशल कोर्ट के जज ए.एम. पाटिल ने बीती 14 अप्रैल को बांद्रा में सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. बता दें, क्राइम ब्रांच ने इन आरोपियों को गुजराज के कच्छ से गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंपा था.

ये भी पढे़ं :'टाइगर जिंदा है और...', भारत में नहीं, इस देश में हैं सलमान खान, सांसद बैरी गार्डिनर ने गर्मजोशी के साथ किया 'भाईजान' का वेलकम - Salman Khan In London
Last Updated : May 1, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details