मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गुजरात के कच्छ में दबोचे गए थे. भुज पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद अब दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. आज 16 अप्रैल को दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को कड़ी निगरानी में मुंबई लाया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच दोनों ही आरोपियों के चेहरों को काले कपड़े से ढककर मुंबई लाई है. सलमान खान फायरिंग मामले के इन दोनों आरोपियो को आज मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस के बीच आते देखा गया है. दोनों आरोपी को 25 अप्रेल तक कस्टडी में रखा जाएगा और पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
बता दें, इससे पहले भुज पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह दावा किया था कि यह दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं. गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. अनमोल ने इस हमले के बाद फेसबुक एक पोस्ट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इन दोनों आरोपियों ने बीती 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान खान के घर बाहर चार राउंड में फायरिंग की थी, जिसमें से एक गोली सलमान खान के मुंबई वाले अपार्टमेंट गैलेक्सी की दिवार में जा धंसी.
वहीं, सलमान खान और उनकी फैमिली कड़ी पुलिस सुरक्षा में हैं और एक्टर को घर से बाहर ना जाने की हिदायत दी है. बता दें, इस मामले पर सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान अपने एक पोस्ट में बताया था कि इस हादसे के बाद से उनका परिवार सदमे में है.