दिल्ली

delhi

WATCH: 'हमारे गाइडिंग स्टार', बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती और बहन श्वेता को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 1:17 PM IST

Sushant Singh Rajput Birthday: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिंह का आज, 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने बॉयफ्रेंड को याद किया है. वहीं, सुशांत की बहन ने भी अपने भाई को याद करते हुए बर्थडे विश किया है.

Sushant Singh Rajput Birthday
(फोटो- इंस्टाग्राम

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. रविवार को इस दिवंगत एक्टर का बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास दिन पर उनके अपने और फैंस तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और बहन श्वेता सिंह ने उन्हें याद किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने आज, 21, जनवरी को ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बॉयफ्रेंड-दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की तस्वीर शेयर किया है. इस तस्वीर को उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ जोड़ा है. तस्वीर में सुशांत को एक बड़ी स्माइल के साथ देखा जा सकता है.

रिया चक्रवर्ती की इंस्टाग्राम स्टोरी

वहीं, एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पुरानी यादें शेयर करते हुए अपने भाई को याद किया है. श्वेता ने सुशांत की कई सारी हैप्पी मोमेंट को एक साथ लेते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे सोना सा भाई. लव यू फॉरएवर. अनंत से शक्ति अनंत तक. आशा है कि आप लाखों दिलों में आज भी जिंदा होंगे और उन्हें अच्छा करने और अच्छा बनने के लिए इंस्पायर कर रहे होंगे. आपकी विरासत उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने भगवान जैसा और उदार बनने के लिए प्रेरित किया है. हर कोई यह समझे कि ईश्वर की ओर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है. 3… 2... 1 हैप्पी बर्थडे हमारे गाइडिंग स्टार. आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाते हैं. हैप्पी बर्थडे सुशांत सिंह राजपूत. सुशांत दिवस सुशांत मून.'

सुशांत सिंह राजपूत ने 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी फिल्में दीं. उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details