दिल्ली

delhi

RC 16 शुरू, राम चरण और जाह्नवी कपूर ने बिताए यहां बिताए खास पल, टीम संग वायरल हुईं तस्वीरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 11:15 AM IST

RC 16 Ram Charan And Janhvi Kapoor : राम चरण और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म RC 16 से चर्चा में हैं. फिल्म का बीते कल शुभ मुहूर्त हुआ है और अब राम चरण औ जाह्नवी के स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें सामने आई हैं.

RC 16 Project
RC 16 Project

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपनी अगली फिल्म RC 16 की बीती 20 मार्च को पूजा सेरेमनी कर प्रोजेक्ट शुरू कर दिया. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. RC 16 की पूजा सेरेमनी पर फिल्ममेकर्स, डायरेक्टर बुच्ची बाबू, राम चरण के मेगास्टार पिता चिरंजीवी, फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर, 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मौजूद थे.

अब RC 16 से राम चरण और जाह्नवी कपूर की नई तस्वीरें सामने आई हैं. ये नई तस्वीरें RC 16 प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं. इन तस्वीरों में RC 16 की स्टारकास्ट के साथ-साथ पूरी टीम दिख रही हैं. इसमें राम चरण, जाह्नवी कपूर, बुच्ची बाबू, बोनी कपूर और सुकुमार सभी एक सोफे पर बैठे हुए हैं.

जाह्नवी और राम चरण ने बिताए पल

वहीं, राम चरण को इन तस्वीरों पिंक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा जा रहा ह. जाह्नवी ने ब्राउन पैंट पर व्हाइट रंग का स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है. वहीं, एक तस्वीर में राम चरण कुछ समझाते दिख रहे हैं और उन्हें बुच्ची बाबू व जाह्नवी कपूर बड़े गौर से सुन रही हैं.

बता दें, जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से अपना टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार और 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान संग दिखेंगी. 'देवरा पार्ट 1' मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : राम चरण-जाह्नवी की RC 16 की पूजा सेरेमनी, चिरंजीवी, ए.आर. रहमान और 'पुष्पा' के डायरेक्टर समेत पहुंचे ये स्टार्स


ABOUT THE AUTHOR

...view details