दिल्ली

delhi

नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर विद नेहा' में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 10:48 PM IST

No Filter with Neha: साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर विद नेहा' के 6वें सीजन में दिखाई देंगी.

Neha Dhupia-Rashmika Mandana
नेहा धूपिया-रश्मिका मंदाना (ANI)

मुंबई: नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर विद नेहा' के 6वें सीजन में साउथ स्टार रश्मिका मंदाना गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं. इस बारे में नेहा ने जानकारी शेयर करते हुए बताया, 'नो फिल्टर नेहा' के 6 वें सीजन को फिर से पेश करने के लिए एक्साइटेड हूं. रियल और सिंपल बातचीत के लिए पॉडकास्ट के इस डेवलपमेंट को देखना काफी अच्छा रहा. भारतीय सिनेमा की प्रमुख हस्तियों के साथ 8 एपिसोड वाला यह सीजन और भी अधिक रोमांचक होने वाला है. फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमरस दायरे की झलक पेश करने वाली स्पष्ट और अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए खुद को तैयार करें.'

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, नेहा ने साझा किया, 'मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर एक्साइटेड फील कर रही हूं. जो न केवल ओटीटी सीरीज में मेरी शुरूआत है बल्कि यह एक मजेदार काम भी है जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं. मैं इसकी एक पूरी नई सीरीज के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. यह शो पारिवारिक है और आप इसे आराम से फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं'.

इस बीच रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है. वहीं नेहा की बात करें तो वे एक अनोखे कॉमेडी शो के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं. जो छोटे परिवार के रिलेशन के बारे में है. हाल ही में नेहा ने वैलेंटाइन डे पर अपने हसबैंड अंगद बेदी के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की.

(एएनआई)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details