दिल्ली

delhi

रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी में ऐसे हो रहा है मेहमानों का स्वागत, गोवा से सामने आई पहली तस्वीरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 6:48 AM IST

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी गोवा में होगी. कपल अपने बड़े दिन के लिए गोवा पहुंच गए हैं. वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर गोवा से कपल की शादी की पहल झलक सामने आई है. देखें वायरल तस्वीरें...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल और उनके परिवार को वीकेंड पर गोवा के लिए उड़ान भरते देखा गया था. अब वेडिंग वेन्यू से पहली तस्वीरें सामने आई हैं. फैन पेजों ने रकुल और जैकी के वेडिंग वेन्यू से दो तस्वीरें साझा की हैं.

एक तस्वीर फूलों से सजे साइनबोर्ड की है. इसमें लिखा है, 'भगनानी और सिंह परिवार आपका स्वागत करता है.' वहीं, दूसरी तस्वीर की बात करें तो ये एक नारियल की तस्वीर है जिस पर आरजे छपा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मेहमानों के लिए वेलकम ड्रिंक ह. खबर है कि रकुल और जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक पंजाबी गाना परफॉर्म करेंगे.

गोवा के लिए रवाना होने से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को मुंबई में प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर जाते वक्त स्पॉट किया है. बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद कपल ने पैपराजी को पोज भी दी. रकुल ने पिंक कलर का फ्रॉक सूट पहन रखा था. वहीं जैकी ग्रीन कुर्ता और ब्लैक पैंट पहन रखा था. कपल एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे.

कपल की शादी में पहुंचे ये मेहमान
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी गोवा में आईटीसी ग्रैंड में होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल भी शादी में शामिल हो रहे हैं. बीते सोमवार को कपल को गोवा एयरपोर्ट पर देखा गया था. गेस्ट लिस्ट में कुछ अन्य नामों में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, सोनम कपूर, आनंद आहूजा, शाहिद कपूर, भूमि पेडनेकर और ईशा देओल शामिल हैं. ये सेलेब्स भी गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. रकुल की सबसे अच्छी दोस्त प्रज्ञा जयसवाल और लक्ष्मी मांचू को भी शादी में शामिल होते देखा गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details