दिल्ली

delhi

WATCH : जब परिणीति-राघव में होती है लड़ाई, तो जानें पहले कौन और कैसे सुलझाता है झगड़ा?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 3:08 PM IST

Parineeti Chopra and Raghav Chadha : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के राजनेता हसबैंड राघव चड्ढा ने बताया है कि जब उनकी पत्नी से कोई नोकझोक होती है तो वह सिर्फ यह कहकर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं

परिणीति चोपड़ा-राघव
परिणीति चोपड़ा-राघव

मुंबई :परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की खूबसूरत जोड़ी तो सभी को पसंद है. परिणीति बॉलीवुड की परी हैं, तो वहीं राघव चड्ढा राजनीति के सबसे हैंडसम बॉय हैं. इस कपल ने बीती साल 24 सितंबर को शादी रचाकर घर बसा लिया और अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रहा है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने राघव संग पहली मुलाकात और उनकी लव-स्टोरी कैसे आगे बढ़ी, खुलकर बताया था. कोलकाता में हुए एक इवेंट में परिणीति ने राघव और उनसे जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था.

वहीं, इसी इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा घर-घर में होने वाली पति-पत्नी के बीच की नोक-झोक पर बड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है. राघव ने बताया है कि जब उनकी और परिणीति की नोकझोक होती है तो कौन हथियार डालता है.

आईसीसी यंग लीडर्स फोरम इवेंट में बोलते हुए राघव ने कहा, परिणीति से शादी करने के बाद मुझे यह बहुत जल्द पता चल गया कि पत्नी हमेशा सही होती हैं'. राजनेता हसबैंड के इस बयान पर परिणीति की हंसी छुट गई. राघव आगे कहते हैं, इसलिए यदि आप इसे सही मानते हैं तो कोई असहमति नहीं है, बिल्कुल, बेशक, असहमतियां हैं और एक चीज जो हम आमतौर पर करते हैं या करने की कोशिश करते हैं वह है लड़ाई के दौरान सो जाना नहीं.'

कौन और कैसे सुलझाता है झगड़ा ?

राघव ने उस तरीके के बारे में बताया, जो पति-पत्नी के झगड़े के दौरान अपनाना जरूरी है. राघव ने कहा कि या तो परिणीति उन्हें अपनी बात मनाएगी या फिर इसका उल्टा होगा, ऐसे में राघव लड़ाई में कहते हैं आप ठीक हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details