दिल्ली

delhi

प्रियंका चोपड़ा ने देसी डॉक्यूमेंट्री के लिए मिलाया इस विदेशी डायरेक्टर से हाथ, हिला देगी इसकी कहानी - Priyanka Chopra

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 9:58 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:05 AM IST

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक अपने नए नए प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हैं. अब एक्ट्रेस अपनी देसी कहानी वाली डॉक्यूमेंट्री के लिए इस विदेशी फिल्म डायरेक्टर से हाथ मिलाया है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

हैदराबाद :बॉलीवु़ड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा बीती मार्च अपने मायके मुंबई में आकर खूब इन्जॉय कर अमेरिका अपने ससुराल जा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के भाई का रोका हुआ था और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट का भी एलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने नए विदेशी प्रोजेक्ट के लिए फिल्ममेकर बैरी एवरिच से हाथ मिलाया है.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा बतौर प्रोड्यूसर इंडियन बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री बोर्न हंग्री बनाने जा रही हैं. इस फिल्म में इंडियन लड़के की शानदार कहानी देखने को मिलेगी. यह डॉक्यूमेंट्री पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर तले बनने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में यह जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने यह न्यूज शेयर कर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है.

प्रियंका चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री बोर्न हंग्री डायरेक्ट करने जा रहे डायरेक्टर के बारे में बता दें कि वह इससे पहले फिल्म 'प्रॉसिक्यूटिंग एविल', मैडनेस ऑफ मैथड', और ऑस्कर पेटरसन: ब्लैक+व्हाइट बना चुके हैं.

प्रियंका चोपड़ा

क्या है बोर्न हंग्री की कहानी?

डॉक्यूमेंट्री बोर्न हंग्री की कहानी की बात करें तो यह भारत के एक इंसान की कहानी है जो अपने घर से भाग जाता है और उसे एक कनाडियन फैमिली गोद ले लेती है, इसके बाद भाग्यवश वह एक टोरंटो ट्रैंडिएस्ट रेस्टोरेंट का मालिक बन जाता है. इसका यह सफर कैसा रहता है, इसमें दिखाया जाएगा.

पोस्ट शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 'पर्पल पेबल पिक्चर्स में हम हमेशा उन कहानियों और फिल्म निर्माताओं के साथ जुड़ना चाहते हैं, जो एक शानदार फिल्ममेकिंग के नजरिए के साथ दर्शकों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, बैरी एवरिच की नई फीचर डॉक्यूमेंट्री, बॉर्न हंग्री बिल्कुल वैसी ही है, मैं सैश की अविश्वसनीय कहानी से बहुत इंप्रेस हुई और यह भी कि यह एक बेहद संवेदनशील कहानी शानदार पेशकश होगी, हमारे लिए सहयोग करना कोई आसान काम नहीं था, हम इस कहानी को आपके साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'.

ये भी पढ़ें :

प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म 'टाइगर' की रिलीज डेट आउट, जानें कब और कहां देखें

भाई के 'रोका' में पति निक जोनस संग शामिल हुई थीं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल ने दिखाई होने वाली भाभी की झलक

Last Updated :Apr 3, 2024, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details