दिल्ली

delhi

'पुष्पा' के आगे झुका 'सिंघम'?, बदली 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट, जानें अब कब-किससे होगी अजय की टक्कर - Singham again

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:55 PM IST

Singham Again Release Date Pushed ? अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है और फिल्म अब कब रिलीज होगी खबर में अंदर जानिए और साथ ही जानें कि इस फिल्म का किससे सामना होगा.

Not Pushpa 2 Ajay Devgan Singham
Not Pushpa 2 Ajay Devgan Singham

हैदराबाद : अजय देवगन इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल 'मैदान' से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठे हैं. 'मैदान' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की है और अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' को बॉक्स ऑफिस पर पूरी टक्कर दे रही है. इस बीच खबर आई है अजय देवगन की मौजूदा साल में रिलीज होने वाली कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट टलने जा रही है और अब यह आगामी 15 अगस्त 2024 को इसका सामना साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से नहीं होगा. दरअसल, सब इस बात से एक्साइटेड थे कि स्वतंत्रता दिवस पर अजय देवगन और अल्लू अर्जुन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकाएंगी. अब लगता है कि दर्शकों का यह सपना पूरा नहीं होने जा रहा है. तो चलिए जानते हैं अब सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर कौन कर रहा है इंतजार.

जाने अब कब रिलीज होगी फिल्म ?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' के वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर पर काम बाकी है, जो दिवाली के आसपास ही पूरा हो पाएगा और ऐसे में फिल्म के मेकर्स जियो स्टूडियोज इसे दिवाली 2024 पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अजय और रोहित के कॉम्बो के लिए दिवाली का मौका हमेशा लकी भी साबित हुआ है.

पुष्पा 2 का रास्ता साफ?

अगर सिंघम अगेन की रिलीज डेट टल जाती है तो पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर रास्ता साफ हो जाएगा और अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 से ओपनिंग डे की कमाई से बड़ा रिकॉर्ड खड़ा कर सकते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2 इंडिया में 50 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ तक ओपनिंग कलेक्श कर सकती है.

सिंघम का होगा रूह बाबा से मुकाबला फिल्म ?

कहा जा रहा है कि 'सिंघम अगेन' के मेकर्स बहुत जल्द फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान करेंगे, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि फिल्म अब दिवाली पर ही रिलीज होगी. अगर, 'सिंघम अगेन' दिवाली 2024 पर रिलीज होती है, तो इसका सामना कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होगा. यानि 'पुष्पा' को छोड़ 'सिंघम' अब 'रूह बाबा' (कार्तिक आर्यन) से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :

यूट्यूब पर छाया अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2 द रूल' का टीजर, 4 दिनों में व्यूज 100 मिलियन के पार - Pushpa 2 The Rule Teaser

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' ने मारा मोर्चा, ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई - Maidaan Box Office


Last Updated : Apr 12, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details