दिल्ली

delhi

पद्म भूषण मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले दिग्गज स्टार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 3:48 PM IST

Mithun Chakraboty: एक्टर से पॉलीटिशियन बने मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए एक्टर ने हाल ही में अपने इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड को फैंस और शुभचिंतकों को डेडिकेट किया है.

Mithun Chankraborty
मिथुन चक्रवर्ती

मुंबई:वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण पुरुस्कार से नवाजा जाएगा. मिथुन उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने राजनीति जॉइन कर ली. अब हाल में गुरुवार को ग्रह मंत्रालय ने पद्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पद्म अवॉर्ड मिलने पर अपने फैंस को थैंक्यू बोल रहे हैं. उन्होंने अपने इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड को अपने फैंस और शुभचिंतकों को डेडिकेट किया है.

73 वर्षीय एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल फिल्म मृगया से की थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने 1982 में फिल्म डिस्को डांसर से काफी सुर्खियां बटोरीं और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें पिछली बार बंगाली फिल्म काबुलीवाला में देखा गया था.

गुरुवार को ग्रह मंत्रालय ने पद्म पुरुस्कारों की घोषण की गई जिनमें 5 पद्म भूषण, 17 पद्म भूषण, 110 पद्म श्री शामिल हैं. अवॉर्ड पाने वाली हस्तियों में फिल्म कलाकारों के नाम भी शामिल हैं इन कलाकारों में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी हैं जिन्हें पद्म विभूषण पुरुस्कार से नवाजा जाएगा. वहीं प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम और दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला को भी को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं पद्म भूषण विजेताओं एक्टर से पॉलीटिशियन बने मिथुन चक्रवर्ती और सिंगर उषा उत्थुप शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details