दिल्ली

delhi

WATCH: रैंप पर आदित्य रॉय कपूर का हाथ थाम उतरीं जाह्नवी कपूर, यहां देखिए खूबसूरत झलक

By IANS

Published : Mar 17, 2024, 9:37 PM IST

Janhvi Kapoor and Aditya Roy Kapoor : लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी कपूर, एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप पर खूबसूरत अंदाज में उतरीं, दोनों की बेहद खूबसूरत झलक सामने आई है. तो फटाफट यहां देख डालिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के अंतिम दिन रैंप पर अपने जलवे दिखाए. इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के सहयोग से किया जा रहा है. जाह्नवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ वॉक करते हुए नजर आए. रैंप पर वॉक करते हुए साथ में जाह्नवी और आदित्य की जोड़ी छा गई है. फैंस वॉक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि वाइन कलर की आउटफिट में मिली स्टार जाह्नवी कपूर का लुक अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वाइन कलर की फिशकट लहंगे में जाह्नवी बेहद हसीन लग रही हैं. वहीं, आदित्य रॉय कपूर ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. उनके शानदार लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस बीच जाह्नवी कपूर ने आईएएनएस के साथ बातचीत में शोस्टॉपर आउटफिट के बारे में बात की. जाह्नवी कपूर ने बताया कि 'आउटफिट एक फेयरी टेल की तरह महसूस होती है, इस ड्रेस पर हाथ से वर्क किया गया है, जो इसे और स्पेशल बनाता है'.

जाह्नवी कपूर ने अपनी आउटफिट के बारे में कहा कि 'मैंने फिशकट लहंगा पहना है, जिसमें हाथ से बहुत सुंदर वर्क किया गया है और इसमें शानदार कट दाना, टिकी वर्क और ब्लैक कढ़ाई है'. 'इसमें क्रिस्टल का भी मिक्सअप है'. वहीं, आदित्य रॉय कपूर ने आउटफिट के बारे में बात की कि इसके डिजाइन आधुनिक भारतीय पुरुषों के साथ कैसे मेल खाते हैं. कपूर ने ऑल ब्लैक पैंट और शर्ट के साथ क्रिस्टल वाला अचकन पहना था. आदित्य ने कहा कि 'जाह्नवी कपूर के साथ वॉक करना मेरे लिए वास्तव में एक मजेदार एक्सपीरियंस था'.

यह भी पढ़ें:रैंप पर दिखा सारा अली खान का नवाबी अंदाज, 'चकाचक गर्ल' के पेट पर इंजरी देख चौंके फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details