दिल्ली

delhi

WATCH : बी-टाउन पार्टी में पत्नी संग पहुंचे जूनियर NTR, फैंस की भीड़ में हुआ बुरा हाल - Jr NTR

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 10:14 AM IST

Jr NTR : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बीती रात मुंबई में अपनी पत्नी संग बॉलीवुड स्टार्स के साथ पार्टी करते दिखे और फिर जाते वक्त सुपरस्टार अपनी पत्नी संग फैंस की भीड़ में फंसे दिखे.

Jr NTR
Jr NTR

मुंबई :बॉलीवुड के पॉपुलर और हिट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार संग एक पार्टी की. इस पार्टी में आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी संग पहुंचे थे. वहीं, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन और सबा आजाद पार्टी में दिखें. यह एक डिनर पार्टी थी, जहां वॉर 2 के एक्टर्स (जूनियर एनटीआर-ऋतिक रोशन) संग फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे. अब इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें एस एक वीडियो में जूनियर एनटीआर अपनी वाइफ लक्ष्मी प्रणति को फैंस की भीड़ से प्रोटेक्ट कर रहे हैं.

दरअसल, पार्टी के बाद अपनी कार तक पहुंचने के लिए जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी को कड़ी मशक्कत करने देखा जा रहा है. वहीं, जूनियर एनटीआर ने एक फैन संग सेल्फी भी ली. एक्टर ने देखा कि एक गर्ल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी छटपटा रही थी और फिर एक्टर ने अपनी इस गर्ल फैन को बुलाया और फिर सेल्फी ली. इसके बाद एक्टर ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ा और फिर उन्हें फैंस की भीड़ से बचाकर कार तक ले गए.

वहीं, यह हादसा बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी हुआ. रणबीर कपूर को भी पत्नी आलिया भट्ट को फैंस की भीड़ से निकालना भारी पड़ गया. एक्टर ने जैसे-जैसे स्टार वाइफ आलिया भट्ट को फैंस की भीड़ से निकाल पार्टी वेन्यू तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: WATCH: रणबीर-आलिया से Jr NTR तक, डिनर डेट पर करण जौहर संग स्पॉट हुए स्टार्स, नई फिल्म का है प्लान? - Ranbir Alia To Jr NTR


ABOUT THE AUTHOR

...view details