दिल्ली

delhi

'हीरामंडी' के लिए फरदीन खान और सोनाक्षी सिन्हा का हुआ था LOOK TEST, अब सामने आईं तस्वीरें - Heeramandi Star Cast Look Test

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 2:25 PM IST

Updated : May 8, 2024, 2:41 PM IST

Heeramandi Star Cast Look Test : संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज डेब्यू सीरीज हीरामंंडी- द डायमंड बाजार' से इसकी स्टार कास्ट का टेस्ट लुक सामने आया है.

Heeramandi
'हीरामंडी' स्टार कास्ट (fardeenfkhan- Instagram)

हैदराबाद :दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद अब अपनी डेब्यू वेब-सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 'हीरामंडी' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'हीरामंडी' हाल ही में ओटीटी के टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान, ताला शाह, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख स्टारर सीरीज में सभी स्टार का शानदार काम देखने को मिल रहा है.

वहीं, इस सीरीज के सभी किरदार दर्शकों की नजरों में चढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अब सीरीज के कलाकारों की लुक टेस्ट ( Look Test) की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

फरदीन खान

फरदीन खान सीरीज 'हीरामंडी' में वली मोहम्मद का रोल प्ले कर रहे हैं और एक्टर ने अपने लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. फरदीन खान पूरे 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में नजर आए हैं. वहीं, संजय लीला भंसाली ने फरदीन को मौका दिया और उन पर अपनी सीरीज के किरदार वली मोहम्मद का लुक टेस्ट किया जो पास हो गया. वहीं, फरदीन खान ने भी अपने पोस्ट में अपने लुक टेस्ट का अनुभव शेयर किया है.

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा सीरीज 'हीरामंडी' में रेहाना अप्पा का किरदार कर रही हैं. देसी लुक में सोनाक्षी सिन्हा का कोई जवाब नहीं है. वहीं, संजय की सीरीज के लिए सोनाक्षी सिन्हा का फेल होना नामुमकिन था. ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह रोल बड़ा अहम साबित हुआ है और सीरीज से उनका होमोसेक्सुअल इंटीमेट सीन काफी वायरल भी हो रहा है.

बता दें, संजय लीला भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट पर 18 साल से काम कर रहे थे. डायरेक्टर का कहना था कि वह अपने इस प्रोजेक्ट को ओटीटी पर लाना चाहते थे और दर्शकों को इसे विस्तार से दिखाना चाहते थे. डायरेक्टर ने खुलासा था किया कि हीरामंडी की कहानी को 3 घंटे की फिल्म में दिखाना नाकाफी था.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : May 8, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details